Advertisement

PSL के बाकी मुकाबले नवंबर में, PCB ने जारी किया फाइनल शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में स्थगित कर दिए गए थे.

पाकिस्तान सुपर लीग (Twitter) पाकिस्तान सुपर लीग (Twitter)
aajtak.in
  • कराची,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में रोका गया था टूर्नामेंट
  • पीसीबी ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है
  • मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स 14 नवंबर को भिड़ेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में स्थगित कर दिये गये थे।

पीसीबी ने बुधवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार चोटी की दो टीमें मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स 14 नवंबर को क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी.

Advertisement

इसी दिन लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहे लाहौर कलंदर्स और चौथे स्थान की टीम पेशावर जाल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा.

क्वालिफायर में हारने वाली टीम और पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को होगा. फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा. पीएसएल को कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को स्थगित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement