Advertisement

अमिताभ से लेकर आमिर तक ने विराट को किया सलाम, धोनी को सराहा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार आमिर खान ने वर्ल्ड टी20 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम की हारती पारी को जीत में बदलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ की. अमिताभ ने युवा क्रिकेट खिलाड़ी को प्रतिभाशाली करार दिया.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार आमिर खान ने वर्ल्ड टी20 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम की हारती पारी को जीत में बदलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ की. अमिताभ ने युवा क्रिकेट खिलाड़ी को प्रतिभाशाली करार दिया.


टूर्नामेंट में रविवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम (पीसीए) हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

आमिर ने इस जीत के बाद ट्वीट किया, ‘क्या पारी थी. विराट को सलाम. यह पारी मैराथन, शतरंज और तीरंदाजी का मिश्रण था.’

अमिताभ ने तारीफ करते हुए पहला ट्वीट किया, ‘विराट! आप जीनियस हैं.’

 

इसके बाद अमिताभ ने एक और ट्वीट किया, ‘विराट आप प्रतिभाशाली हो. आपकी प्रतिभा अनंत है. आज (रविवार) के लिए शुक्रिया. आपके जीवन में ऐसे अवसर आते रहें.’

अमिताभ ने हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व की भी तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘धोनी आपको ढेर सारी बधाइयां. आपके नेतृत्व का एक और बेहतरीन उदाहरण. कितना कुछ सीखने लायक है आपसे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement