Advertisement

Gambia vs Zimbabwe T20 Records, Stats: ज‍िम्बाब्वे ने टी20 की एक ही पारी में ठोंके 344 रन, ये मेमना टीम बनी श‍िकार... एक साथ बने 10 प्रचंड रिकॉर्ड

Gambia vs Zimbabwe T20I Highlights: 23 अक्टूबर को ज‍िम्बाव्बे और गाम्ब‍िया के मैच के दौरान जो कुछ हुआ, वह अब क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है. इस मैच में कई ऐसे किरॉर्ड बने, जो संभवत: लंबे अर्से तक ना टूट पाएं, आइए नजर डालते हैं इस मैच पर, जानें क्या-क्या कीर्तिमान इस दौरान बने.

Sikandar Raza in Gambia vs Zimbabwe T20I Match  (ICC) Sikandar Raza in Gambia vs Zimbabwe T20I Match (ICC)
aajtak.in
  • नैरोबी (केन्या),
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

Gambia vs Zimbabwe T20I Highlights: जिम्बाब्वे ने बुधवार (23 अक्टूबर) को टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं उन्होंने टी20 इत‍िहास की सबसे बड़ी जीत भी गाम्ब‍िया के ख‍िलाफ दर्ज की. कुल मिलाकर इस मुकाबले में ज‍िम्बाब्वे ने अपने से भी कमजोर गाम्ब‍िया का श‍िकार कर दिया. ज‍िम्बाब्वे ने पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट में गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट पर 344 रन बनाए.

Advertisement

इस दौरान सिकंदर रजा ने महज 33 गेंदों पर शतक बना डाला. जो जिम्बाब्वे की ओर से इस फॉर्मेट में पहला शतक रहा. रजा  15 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मुकाबले में ज‍िम्बाब्वे की ओर 12 और छक्के लगे और एक रिकॉर्ड बन गया. अब तक यह रिकॉर्ड  नेपाल के खाते में था, जिसने सबसे बड़ा स्कोर (314) और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (26) जड़े थे. बदले में गाम्बिया की टीम 54 रन पर ढेर हो गई, इस तरह जिम्बाब्वे ने टी20 में अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के मामले में) भी दर्ज की. 

नैरोबी के रुआरका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में जो कुछ बुधवार को हुआ वह क्रिकेट इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. इस मुकाबले में पावरप्ले खत्म होने से पहले ही ज‍िम्बाब्वे का शतक पूरा हो गया था. 'सिकंदर रजा एंड कंपनी' का जहां मन हुआ उन्होंने वहां गेंद को मारा. उनकी पारी में कुल 57 चौके लगे, जो कि टी20 रिकॉर्ड भी है.

Advertisement

इसमें जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों ने पचास से अधिक स्कोर बनाए, यह भी एक और रिकॉर्ड था. ब्रायन बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए और क्लाइव मंडेन्डे ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 17 गेंदों पर 53 रन बनाए. 

इस मैच के सबसे बड़े स्टार स‍िकंदर रजा थे, वह सातवें ओवर के अंत में बल्लेबाजी करने आए, तब पॉवरप्ले खत्म ही हुआ था और फील्ड‍िंग फैल गई थी,  लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने जिस तीसरी गेंद का सामना किया, उस पर छक्का लगाया और फ‍िर तो उनका बल्ला रन मशीन बन गया, सिंकदर रजा ने इस दौरान टी20ई क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा.

33 गेंदों में आए उनके शतक ने फरवरी 2024 में नेपाल के खिलाफ नामीबिया के लिए जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है, ज‍िन्होंने 27 गेंदों पर ही एस्टोनिया बनाम साइप्रस के मुकाबले में यह कारनामा पूरा किया. 

गाम्बिया अफ्रीका महाद्वीप का सबसे छोटा देश है, जो पश्चिम में मौजूद है. वह ज‍िम्बाब्वे की पारी पर ब्रेक नहीं लगा सका. मूसा जोरबाटेह टी20 में सबसे अधिक रन देने वाले ख‍िलाड़ी बन गए, उनके चार ओवरों में 93 रन आए. वह अपने स्पेल में 50 या उससे अधिक रन देने वाले पांच गेंदबाजों में से एक थे. गाम्ब‍िया को अभी भी अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर में अपनी पहली जीत की तलाश है. 

Advertisement

मैच की हाइलाइट्स देखें 

गाम्ब‍िया vs ज‍िम्बाव्बे इंटरनेशल मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड 
344 - टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा टीम स्कोर
290 - टी20 मैच में जीत का सबसे ज़्यादा रन का अंतर
27 - टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के
30 - टी20 पारी में सबसे ज्यादा चौके (संयुक्त रूप से)
57 - टी20 पारी में सबसे ज़्यादा बाउंड्री 
4 - टी20 पारी में सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर
33 - टी20 में दूसरा सबसे तेज़ शतक (सिकंदर रजा, 33 गेंद)
17 - टी20I में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड (सिकंदर रजा)
93 - टी20 पारी में गेंदबाज़ द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन (मूसा जोरबाटेह)
5 - टी20 पारी में 50 से ज्यादा रन देने वाले सबसे ज्यादा गेंदबाज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement