
Gautam Gambhir vs Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से होना है. सिडनी में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. पर इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ा ड्रेसिंग रूम विवाद सुर्खियों में हैं. हालांकि इन सबके बीच भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पिच का निरीक्षण करते हुए नजर आए.
लेकिन इन सबके बीच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन के बाद जमकर लताड़ लगाई. इस दौरान टीम इंडिया के सीनियर्स खिलाड़ी रोहित-कोहली समेत कई अन्य देखते रह गए. एक शीर्ष सूत्र ने ' आजतक' को बताया- मैच के ठीक बाद गंभीर ने टीम के आकलन के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित पूरी टीम से कड़े स्वर में बातचीत की, वह कहना चाहते थे, 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं... बहुत हो गया है.'
उन्होंने कहा, 'इतने समय से मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम (टीम इंडिया के सदस्य) ग्रांटेड लो सब कुछ'. हालांकि, उनका स्पीच पूरी तरह से टीम की बेहतरी पर केंद्रित था.
गंभीर का स्पीच उन सभी के लिए एक स्पष्ट संकेत था जो सीरीज में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत द्वारा 20.4 ओवरों में 7 विकेट गंवाने और मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को सौंपने के तुरंत बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम के लिए कुछ कड़े शब्द कहे.
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए कड़े तेवर...
हेड कोच गौतम गंभीर ने 2 जनवरी (गुरुवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसी बातें कहीं उससे पता चलता है कि टीम इंडिया में कुछ तो गड़बड़ हैं. गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की 'बहस' सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से 'ईमानदारी' से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है. गौतम गंभीर ने कहा, 'जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भातीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. केवल एक चीज जो आपको वहां बनाए रखती है वह है प्रदर्शन. कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. ड्रेसिंग रूम में कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए.'
गंभीर ने यह बताने से इनकार किया कि रोहित को टीम में जगह मिलेगी या नहीं. उनसे पूछा गया था कि मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान क्यो नहीं आए जबकि आम तौर पर कप्तान ही आते हैं और क्या वह अंतिम एकादश में होंगे. उन्होंने कहा ,‘क्या आप अंतिम एकादश की पुष्टि कर सकते हैं.’
गंभीर ने कहा,‘रोहित ठीक है. मुझे नहीं लगता कि परंपरा जैसा कुछ है. मुख्य कोच यहां है और यह काफी होना चाहिए. पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश पर फैसला लेंगे.’
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.
भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 13
जीते: 1
हारे: 5
ड्रॉ: 7
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी