Advertisement

गंभीर बोले- इन दो धुरंधरों की मदद से जीत सकते हैं लॉर्ड्स टेस्ट

गंभीर ने कहा, 'तीसरे दिन मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, उन्हें अपनी स्विंग गेंदबाजी से भारतीय टीम को विकेट दिलाने होंगे. वहीं हार्दिक को भी तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अच्छे से निभानी होगी.'

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
तरुण वर्मा
  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया ने पहली पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और पूरी टीम महज 107 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की जीत अब किसी चमत्कार से कम नहीं होगी. भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लॉर्ड्स टेस्ट में जीत की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है.  

Advertisement

गंभीर ने कहा कि पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद विराट की सेना वापसी कर सकती है. गौतम कहा, 'भारत के लिए दूसरा दिन मुश्किल दिन था. पहले भारत ने टॉस हारा उसके बाद ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय बल्लेबाजों को पहली बल्लेबाजी करनी पड़ी.'

गंभीर ने कहा, 'तीसरे दिन मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, उन्हें अपनी स्विंग गेंदबाजी से भारतीय टीम को विकेट दिलाने होंगे. वहीं हार्दिक को भी तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अच्छे से निभानी होगी.'

गंभीर ने कहा, 'भारतीय टीम को एग्रेशन दिखाना होगा और वापसी के बारे में सोचना होगा, अन्यथा भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच जीत पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.'

आपको बता दें कि तीसरे दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी की और मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के 3 विकेट चटका दिए, वहीं हार्दिक पंड्या को भी एक विकेट मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement