Advertisement

Gautam Gambhir: 'धोनी-कोहली को पूजना बंद करें...', हीरो कल्चर पर गौतम गंभीर की दो टूक

गौतम गंभीर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में हीरो कल्चर को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गंभीर का कहना है कि फैन्स को भारतीय क्रिकेट को ही सबसे बड़ा मानना चाहिए, ना कि किन्हीं एक-दो प्लेयर्स की पूजा करनी चाहिए.

Gautam Gambhir Gautam Gambhir
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में हीरो कल्चर पर सवाल खड़े किए हैं. गौतम का कहना है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स को हीरो की पूजा करना बंद करना चाहिए, वरना यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा. गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि ड्रेसिंग रूम में कोई मॉन्स्टर तैयार ना करें, सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही असली मॉन्स्टर रहने दें. 

गौतम गंभीर बोले कि जब आप किसी को पूजना शुरू कर देते हैं, तो उनके साथ के मौजूद कई खिलाड़ी वहीं पर खत्म हो जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते हैं. पहले महेंद्र सिंह धोनी थे और अब विराट कोहली हैं. गौतम ने कहा कि जब विराट कोहली ने टी-20 मैच में शतक जड़ा तब किसी ने भी भुवनेश्वर कुमार के उसे शानदार स्पेल की बात नहीं की. 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कमेंट्री में मैं इकलौता था जिसने बार-बार इसका जिक्र किया कि चार ओवर में चार रन देकर 5 विकेट लेना आसान नहीं है. भारत को हीरो की पूजा करने से बाहर निकलना होगा, आपको सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही बड़ा मानना होगा. जब सवाल हुआ कि यह कल्चर कैसे शुरू हुआ, तब गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भड़क गए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से इस तरह की चीज़ें शुरू होती हैं, जहां सबसे फेक फैन्स मौजूद हैं. यहां सिर्फ इसी आधार पर आपको जज किया जाता है कि आपके फॉलोवर्स की संख्या कितनी है. गौतम बोले कि 1983 में जब भारत ने वर्ल्डकप जीता, तब कपिल देव के साथ ऐसा हुआ. उसके बाद 2007, 2011 वर्ल्डकप में भी ऐसा ही हुआ और कप्तान को ही सबकुछ मान लिया गया.

आपको बता दें कि गौतम गंभीर कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं और बार-बार किसी एक व्यक्ति को ही हीरो मानने पर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर चुके हैं. 2011 वर्ल्डकप के लिए भी बार-बार महेंद्र सिंह धोनी की फाइनल में खेली गई पारी को क्रेडिट मिलने पर भी गौतम गंभीर ने कई बार आपत्ति जताई है और कहा है कि वह पूरी तरह से एक टीम एफर्ट ही था. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement