Advertisement

Ishan Kishan: ‘वर्ल्डकप में रोहित के साथ ओपनिंग पर उतारो…’, गौतम गंभीर ने इस प्लेयर पर लगाया दांव

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने वर्ल्डकप के लिए ईशान किशन के लिए दांव चला है. ईशान किशन अभी तक साउथ अफ्रीका सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

Ishan Kishan (Getty) Ishan Kishan (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • ईशान किशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए जरूरी: गंभीर
  • अफ्रीका सीरीज़ में अच्छे टच में हैं ईशान किशन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर रहे ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज़ में अबतक बेहतर प्रदर्शन किया है. ईशान किशन दो मैच में 110 रन बनाकर बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सुझाव दिया है कि ईशान किशन को टी-20 वर्ल्डकप के प्लान में शामिल होना चाहिए.

गौतम गंभीर ने दूसरे टी-20 मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि ईशान किशन एक फीयरलैस अप्रोच के साथ खेल रहे हैं, जो टी-20 क्रिकेट में काफी ज़रूरी है. गौतम गंभीर ने कहा कि जब केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में वापस आएंगे, तब सवाल होगा कि क्या आप इन (नए) प्लेयर्स के साथ होंगे. 

गौतम बोले कि ईशान किशन रन बनाए या नहीं, लेकिन वह टीम में एक फीयरलैस अप्रोच लाते हैं. गंभीर ने सवाल किया कि क्या टीम मैनेजमेंट रोहित-ईशान के साथ ओपनिंग और केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में लाएगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में ईशान किशन बेहतर साबित होंगे, जहां वह पुल शॉट बढ़िया खेल पाएंगे. अगर चीज़ें ऐसे बढ़ती हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें टी-20 वर्ल्डकप में खिलाया जा सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ईशान किशन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. ईशान किशन सीजन के सबसे महंगे प्लेयर बने थे, लेकिन बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 418 रन बनाए और उनके नाम कुछ ही बेहतरीन पारियां रहीं. 

बता दें कि विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर साउथ अफ्रीकी सीरीज़ में आराम लिए हुए हैं. ऐसे में युवाओं को मौका मिल रहा है, यही वजह है कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ चेक हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement