Advertisement

Gautam Gambhir: 'धोनी के लिए खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति मैं होऊंगा', गौतम गंभीर का बेबाक अंदाज़

गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के साथ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने धोनी की जबरदस्त तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो धोनी के साथ खड़ा रहूंगा...

Gautam gambhir and MS dhoni (File Photo) Gautam gambhir and MS dhoni (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर बयान दिया
  • धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं गंभीर

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मुद्दा कोई भी हो, वह खुलकर अपनी बात रखते हैं. फैन्स के बीच हमेशा यह चर्चा रही है कि गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच तालमेल सही नहीं है. दोनों के बीच आपस में बनती नहीं है. इस मामले में भी गौतम गंभीर ने खुलकर अपनी बात सामने रखी है.

Advertisement

गंभीर ने जतिन सप्रू के शो में कहा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी का काफी सम्मान करता हूं. मैंने यह बात पहले भी कई बार ऑनएयर कही है. मैं यह बात कहीं भी और कभी भी कह सकता हैं. यदि जरूरत पड़ी तो मैं 138 करोड़ लोगों के सामने भी यह बात कह सकता हूं.

जरूरत पड़ी तो धोनी के साथ खड़ा रहूंगा

गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे यह पता है कि उसे इस तरह की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. यदि उसे कभी कोई जरूरत पड़ी भी तो उसके पास में खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति मैं ही रहूंगा. मैं जानता हूं कि उसने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है. एक इंसान होने के नाते भी उसने बहुत कुछ किया है. 

दोनों वर्ल्ड कप विनिंग टीम में रहा जलवा

Advertisement

गौतम गंभीर दो बार वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम  सदस्य रहे हैं. दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल में गंभीर ने मैच विनिंग पारी भी खेली. पहले उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 54 बॉल पर 75 रन जड़े थे. इसके बाद 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाया. फाइनल में गंभीर ने 122 बॉल पर 97 रन जड़े थे. तब वह सिर्फ तीन रन से शतक से चूक गई थे.

गंभीर ने 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल

गौतम गंभीर ने अप्रैल 2003 में वनडे क्रिकेट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. करीब 15 साल के करियर के बाद गंभीर ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. गंभीर ने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4154 और वनडे में 5238 रन बनाए. जबकि टी20 क्रिकेट में गंभीर के नाम 932 रन दर्ज हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement