Advertisement

Gautam Gambhir PC: रोहित-कोहली के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, हर्षित-नीतीश के सेलेक्शन पर भी तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गंभीर से काफी सारे सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने जवाब दिया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

Gautam Gambhir, Rohit Sharma Gautam Gambhir, Rohit Sharma
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के कारण भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना बड़ी चुनौती बन गया है. अब भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत की दरकार है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (11 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गंभीर से काफी सारे सवाल गए, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया. गौती के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी सभी अपडेट्स...

क्या रोहित हुए बाहर, पहले टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग?

क्या रोहित शर्मा पहले टेस्ट में खेलेंगे, इस पर गंभीर ने कहा, ''रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा. रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे.'

Advertisement

गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही. गंभीर ने कहा, 'केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह अच्छी बात है, बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं.'

नीतीश-हर्षित की जमकर की तारीफ

गंभीर कहते हैं, 'उन्होंने (हर्षित राणा) रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेला. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें लगा कि उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है. हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है. अब आगे बढ़ना है. जब जरूरत होगी, नीतीश रेड्डी हमारे लिए काम करेंगे. हम सभी जानते हैं कि वह (नीतीश) कितने प्रतिभाशाली हैं. अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह उन खिलाड़ियों का सबसे अच्छा समूह है जिन्हें हमने देश के लिए खेलने के लिए चुना है.'

कोहली-रोहित के भी सपोर्ट में उतरे

गौतम गंभीर कहते हैं, 'रोहित और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ अचीव किया है और वो भविष्य में भी ऐसा करेंगे. पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है.'

गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड सीरीज की हार को लेकर कहा, 'हम पूरी तरह से आउटप्लेड कर दिए गए. मैं अपना बचाव नहीं करूंगा. हम इस समय जो आलोचना का शिकार हो रहे हैं, उसके हम हकदार हैं. मैं ट्रांजिशन के बारे में नहीं सोच रहा हूँ. मैं अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में सोच रहा हूं. इस समय मेरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर होना चाहिए. हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों में खेल चुके हैं. युवा खिलाड़ियों के लिए ये सुझाव महत्वपूर्ण होंगे. पहले टेस्ट से पहले हमारे पास तैयारी के लिए दस दिन हैं.'

Advertisement

पिंक बॉल टेस्ट, WTC फाइनल पर...

गंभीर ने कहा, 'हम WTC फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हर सीरीज महत्वपूर्ण होती है, चाहे अतीत में कुछ भी हुआ हो. दो अच्छी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. पिंक बॉल टेस्ट के लिए हमारे पास नौ दिन होंगे. हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास करना है. हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. यह कुछ ऐसा है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब हमने वॉशिंगटन को चुना तो आप आलोचना करते हैं. जब कोई युवा खिलाड़ी आता है, चाहे वह जुरेल हो या वॉशिंगटन... वे हमारे भविष्य हैं. यह उत्साहजनक है.'

पोंटिंग को भी लिया आड़े हाथ

गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को खरी-खरी सुनाई. पोंटिंग ने विराट कोहली की फॉर्म पर बयान दिया था. गंभीर ने इसे लेकर कहा, 'पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं.'

न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. गंभीर ने इसपर कहा, 'सोशल मीडिया से क्या फर्क पड़ता है. मैं तनाव में नहीं हूं, ड्रेसिंग रूम में मजबूत खिलाड़ी हैं. उन्हें कोचिंग देना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement