Advertisement

CT 2025: 'श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाने का...', गौतम गंभीर ने दिया स्टार क्रिकेटर पर बड़ा बयान, कहा-किसी का चूकना क‍िसी के ल‍िए अवसर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर हमेशा ‘प्लान‍िंग’ का हिस्सा थे. वह इस महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.

Shreyas Iyer (PTI) Shreyas Iyer (PTI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद ,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार फॉर्म के बावजूद वनडे टीम से बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हमेशा ‘प्लान‍िंंग’ का हिस्सा था. इस महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारत की 3-0 की जीत के दौरान अय्यर शानदार फॉर्म में दिखे. नागपुर में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 19 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद उन्होंने पलटवार करते हुए 36 गेंदों में 59 रनों की आक्रामक पारी खेली. उन्होंने अगले दो मैचों में 44 और 78 रन बनाए.

Advertisement

अय्यर ने ऐसा कहकर हलचल मचा दी थी...

पहले मैच के बाद अय्यर ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि उन्हें टीम में तभी शामिल किया गया जब विराट कोहली घुटने में दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए. इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अगले दो मैच में कोहली की वापसी पर उन्हें बाहर किया जा सकता है.

बुधवार को तीसरे और अंतिम मैच के बाद गंभीर ने कहा, ‘पूरी सीरीज के दौरान उन्हें बाहर बैठाने की योजना नहीं थी. हम पहले मैच में यशस्वी (जायसवाल) को मौका देना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में वह बहुत अच्छी फॉर्म में थे.’

अय्यर को आखिरकार जायसवाल पर तरजीह दी गई और गंभीर ने उन्हें टीम में ‘महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ बताया.

Advertisement

'श्रेयस हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने जा रहे'

गंभीर ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप किसी (जायसवाल) को एक पारी से नहीं आंक सकते. लेकिन हम हमेशा से जानते थे कि श्रेयस हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने जा रहे हैं. कभी-कभी जब आपके पास केवल तीन मैच होते हैं तो आप सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.’

चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से होगा.

गंभीर का मानना ​​है कि अगर कोई बाहर होता है तो किसी अन्य के लिए सुनहरा मौका बनता है. उन्हें उम्मीद है कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी जिम्मेदारी लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी से चोट के कारण बाहर होने से पैदा हुई कमी को पूरा करेंगे.

पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बुमराह ने फाइनल में अहम स्पेल सहित 15 विकेट निकाले थे, लेकिन पीठ की समस्या के कारण 8 टीमों की प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.

... किसी का चूकना किसी के लिए एक बड़ा अवसर

गंभीर ने कहा, ‘किसी का अवसर चूकना किसी और के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है. खेल में ऐसा ही होता है. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी (राणा, अर्शदीप और मोहम्मद शमी) अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए काम करेंगे.’

Advertisement

बुमराह की जगह लेने वाले राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें मंगलवार रात चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया.

गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे संकेत दिए हैं. हर्षित ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अर्श (अर्शदीप) ने बुधवार को भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. बेशक आपको जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की हमेशा कमी खलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन फिर मोहम्मद शमी जैसे किसी खिलाड़ी का अपने अनुभव और गुणवत्ता के साथ वापस आना हमेशा अच्छा होता है.’

बुमराह के नहीं रहने पर कैसा रहेगा टूर्नामेंट?

यह पूछे जाने पर कि क्या बुमराह की अनुपस्थिति विपक्षी टीमों को भारत पर कोई मनोवैज्ञानिक लाभ देगी, गंभीर ने कहा, ‘हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. अगर वह उपलब्ध नहीं हैं, तो वह उपलब्ध नहीं हैं. अगर वह चोटिल हैं, तो वह चोटिल हैं.’

उन्होंने कहा, ‘चाहे मैं हूं या कप्तान, हम इस बारे में अधिक कुछ नहीं कर सकते. हम जानते हैं कि वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन जैसा कि मैंने अभी कहा कि हर्षित, अर्श (और) मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी जिम्मेदारी लेंगे.’

गंभीर ने कहा कि पहले दो वनडे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी कराने का मुख्य उद्देश्य टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement