Advertisement

गंभीर का सिस्टम पर वार- बेटी बचाओ से क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई घटनाओं से गौतम गंभीर गुस्से में है.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

क्रिकेटर गौतम गंभीर इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन जब बात देश और सामाजिक मामलों को लेकर हो तो वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से कभी पीछे नहीं हटते.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई घटनाओं से गौतम गंभीर गुस्से में है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर सिस्टम पर अपनी नाराजगी जताई है.

Advertisement

गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्नाव और कठुआ की घटना भारत की चेतना के साथ रेप है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत का सिस्टम काफी खराब हो गया है और हर गली में उसकी हत्या हो रही है. गंभीर ने सिस्टम को चुनौतियां देते हुए लिखा कि अगर हिम्मत है तो अराधियों को पकड़कर दिखाइए.

गंभीर ने इसके बाद कठुआ में 8 साल की बच्ची का केस लड़ रही दीपिका सिंह राजावत के पक्ष में लिखते हुए लिखा कि उन वकीलों पर शर्म आ रही है जो दीपिका का विरोध कर रहे हैं. सरकार और प्रशासन पर सीधा हमला करते हुए गंभीर ने कहा - बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?

गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इससे पहले भी वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान देने के लिए करारा जवाब दे चुके हैं.

Advertisement

गंभीर ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मीडिया की ओर से मेरे पास हमारे कश्मीर और यूएन पर अफरीदी के ट्वीट पर जवाब देने के लिए फोन आए. इसमें कहना क्या है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके पुराने शब्दकोश में 'अंडर-19' है, जो उनकी एज ब्रैकेट है. मीडिया को रिलेक्स महसूस करना चाहिए. अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement