Advertisement

अजहरुद्दीन बोले- कार्तिक की तुलना में पंत बेहतर विकेटकीपर, मिले मौका

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर है और टीम प्रबंधन को आगामी मैचों में उसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए.

कोलकाता में बेल बजाते अजहर कोलकाता में बेल बजाते अजहर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में परंपरा के मुताबिक पवेलियन में लगी बेल को बजाकर मैच की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ज्यादा से ज्यादा मौके देने की वकालत की है.

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर है और टीम प्रबंधन को आगामी मैचों में उसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए.

Advertisement

अजहरुद्दीन ने कहा, ‘आपको पंत पर भरोसा करना होगा. अगर वह इग्लैंड में टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने में सक्षम है तो टी-20 में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड में उसने कार्तिक की तुलना में बेहतर कौशल दिखाया.’

हैदराबाद के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहता हूं कि आज ऋषभ को विकेटकीपिंग करनी चाहिए थी. अगर आप विकेटकीपर हो तो आपको विकेटकीपिंग करनी चाहिए. वह अच्छा खिलाड़ी है. उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह जितनी अधिक विकेटकीपिंग करेगा उतना अधिक सीखेगा. हालांकि मुझे  लगता है कि उसकी विकेटकीपिंग में काफी सुधार की जरूरत है.’

अजहर ने साथ ही कहा कि आगामी दिनों में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव काफी प्रभावी गेंदबाज होंगे.

बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए हैं. वहीं 334 वनडे में अजहर के नाम 9378 रन दर्ज हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement