Advertisement

Arshdeep Singh: 'आपको इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं...', नो-बॉल को लेकर अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. अर्शदीप ने पांच नो-बॉल डाले जिसने मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अर्शदीप सिंह की बॉलिंग पर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने कहा कि यदि कोई प्लेयर इंजरी के बाद आ रहा है तो उसे सीधे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना चाहिए.

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की हार के पीछे की वजह उसके गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन था. भारतीय गेंदबाज इस दूसरे मुकाबले में आउट ऑफ टच दिखाई दिए. भारतीय गेंदबाजों ने जो सात नो-बॉल फेंके उसमें पांच अर्शदीप सिंह के नाम रहे.

Advertisement

गंभीर ने अर्शदीप सिंह को दी नसीहत

क्रिकेट विशेषज्ञ भी भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण 'नो बॉल' को दे रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद अर्शदीप की प्लेइंग इलेवन में सीधे वापसी उनके खराब गेंदबाजी का कारण थी. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'सात गेंदों की कल्पना कीजिए, यह 21 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करने जैसा है. हर कोई खराब गेंद फेंकता है या खराब शॉट खेलता है, लेकिन यह लय हासिल करने के बारे में है.'

क्लिक करें- PAK क्रिकेटर ने आठ साल बाद लगाया शतक... तो रोने लगीं वाइफ, Video

तो आपको मैच नहीं खेलना चाहिए: गंभीर

गंभीर कहते हैं, 'यदि आप चोट के बाद आ रहे हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना चाहिए. आपको घरेलू क्रिकेट में जाना चाहिए और अपनी लय वापस पानी चाहिए क्योंकि नो-बॉल स्वीकार्य नहीं हैं. जो भी चोटिल हैं और लंबे समय से बाहर हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा, 15-20 ओवर फेंकना होगा, फिर वापस आएं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलें. यह स्पष्ट रूप से देखा गया, जब अर्शदीप सिंह लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.'

Advertisement

कोच को ध्यान देने की जरूरत: गंभीर

भारत के पूर्व ओपनर ने आगे कहा कि गेंदबाज नेट्स और अभ्यास सत्र में नो-बॉल फेंक सकते हैं, जिसके कारण उन्हें इंटरनेशनल मैचों में भी ऐसी गलतियां बार-बार दोहरानी पड़ती हैं. गंभीर ने कहा, 'फील्डर गलतियां कर सकते हैं, बल्लेबाज खराब शॉट खेल सकते हैं, गेंदबाज उन चौंकाने वाली गेंदों को फेंक सकते हैं लेकिन नो-बॉल स्वीकार्य नहीं है. आप अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में ऐसा कर रहे होंगे. यही कारण है कि आप मैच में भी ऐसा करते हैं. गेंदबाजी कोच को इसपर भी काम करना चाहिए क्योंकि आपको अभ्यास सत्र में कठोर होना पड़ता है.'

अर्शदीप ने लुटाए कुल 37 रन

दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह ने श्रीलंकाई पारी के दूसरे ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंक दिए. अर्शदीप के उस ओवर में कुल 21 रन बने. यही नहीं अर्शदीप ने अपने अगले ओवर में भी दो नो-बॉल फेंके. अर्शदीप ने अपने दो ओवरों के स्पेल में कुल 37 रन लुटा दिए. अर्शदीप के अलावा उमरान मलिक और शिवम मावी ने एक-एक नो-बॉल डाला.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement