Advertisement

Gautam Gambhir on Rohit Sharma: ‘सुरक्षित हाथों में है व्हाइट बॉल टीम, दूसरे कप्तानों से...’, रोहित पर गंभीर का बड़ा बयान

बीसीसीआई ने टी-20 के साथ-साथ वनडे की कमान भी रोहित शर्मा के हाथ में सौंप दी है. अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का रोहित को कप्तान बनाने पर बयान आया है.

Gautam Gambhir (File) Gautam Gambhir (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • रोहित शर्मा को कप्तान बनाने पर गंभीर का बयान
  • 'रोहित के शांत स्वभाव का टीम को फायदा मिलेगा'

Gautam Gambhir on Rohit Sharma: टी-20 और वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की जगह कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा को लेकर लगातार बयान आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनाने को लेकर बड़ी बात कही है, गौतम का कहना है कि टीम इंडिया इस फॉर्मेट में अब सुरक्षित हाथों में हैं. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए बढ़िया है कि अब हमारे पास दो कप्तान हैं, एक रेड बॉल के लिए और दूसरा व्हाइट बॉल के लिए. रोहित शर्मा बतौर लीडर भारतीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार करेंगे, व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. 

पूर्व क्रिकेटर बोले कि रोहित शर्मा ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, मतलब वो दूसरे कप्तानों से तो कुछ सही कर रहे होंगे. रोहित शर्मा का शांत स्वभाव भी टीम के लिए काफी बेहतर होगा. 

साउथ अफ्रीका दौरे से होगी कप्तानी की शुरुआत

आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया है. इसी के साथ चयनकर्ताओं ने वनडे टीम के कप्तान बदलने का भी ऐलान किया. विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी वापस ले ली गई, रोहित शर्मा को कमान दे दी गई. 

Advertisement

बीसीसीआई के चीफ सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड का हवाला दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने एशिया कप जीता है, तब विराट कोहली भी टीम में नहीं थे. रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस 5 आईपीएल जीत चुकी है. हमें उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement