Advertisement

गुरमेहर का मजाक बनाने वालों पर बरसे गंभीर, सहवाग ने दी सफाई

गुरमेहर का मजाक बनाने में सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग ही रहे हैं जिनके ट्वीट के बाद दूसरे खिलाड़ियों और बॉलीवुड हस्तियों ने इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में अपनी आस्तीनें चढ़ाईं.

गंभीर ने किया गुरमेहर मुद्दे पर ट्वीट गंभीर ने किया गुरमेहर मुद्दे पर ट्वीट
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

गुरमेहर कौर को लेकर ट्विटर पर मचे घमासान में अब क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कूद गए हैं. खास बात ये है कि गौतम गंभीर का रुख टीम इंडिया में अपने साथी वीरेंद्र सहवाग के रुख से एकदम अलग है. गंभीर न सिर्फ गुरमेहर की अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थन में खड़े हो गए हैं बल्कि उनका मजाक बनाने वालों को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरमेहर का मजाक बनाने में सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग ही रहे हैं जिनके ट्वीट के बाद दूसरे खिलाड़ियों और बॉलीवुड हस्तियों ने इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में अपनी आस्तीनें चढ़ाईं. हालांकि गंभीर के ट्वीट के तकरीबन एक घंटे बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि उनका पहला ट्वीट सिर्फ मजाक के लिए था.

गौतम गंभीर ने बुधवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया. तकरीबन एक मिनट के इस वीडियो में सबसे पहले सैनिकों की तस्वीरें हैं और कहा गया है कि भारतीय सेना के बारे में उनके मन में बहुत ज्यादा सम्मान है हालांकि हालिया घटनाक्रम बहुत निराश करता है. हम एक आजाद देश में रहते हैं जहां हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी है. अगर कोई बेटी जिसने अपने पिता को युद्ध में खोया है और वो शांति की बात करती है तो उसे ये कहने का पूरा हक है और ये किसी के लिए भी अपनी देशभक्ति दिखाने या उसपर टूट पड़ने और उसका मजाक बनाने का मौका नहीं है.

Advertisement

गंभीर ने लिखा कि कोई उससे सहमत हो सकता है या असहमत हो सकता है लेकिन उसका मजाक उड़ाना सही नहीं है. गंभीर ने इस वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है कि अभिव्यक्ति की आजादी सभी के लिए बराबर है. इसे समझना चाहिए और रोजमर्रा की जिंदगी में इसे अपनाना चाहिए.

गंभीर का मजाक उड़ाने वालों पर वार
गंभीर के इस ट्वीट से साफ है कि जिस तरह तमाम बॉलीवुड और स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी गुरमेहर के खिलाफ ट्वीट कर रही हैं और उसका मजाक बना रही हैं गंभीर उससे खुश नहीं हैं. गंभीर के इस ट्वीट के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि उनका पहला ट्वीट सिर्फ मजाक के लिए था. ये किसी को धमकाने के लिए नहीं था और न ही उसमें सहमति या असहमति जैसा कोई फैक्टर था. सहवाग ने एक और ट्वीट में लिखा कि उसे (गुरमेहर को) अपनी बात कहने का पूरा हक है और उसे रेप या हिंसा की धमकी नीचता है. सहवाग ने एक और ट्वीट में लिखा कि चाहे गुरमेहर कौर हों या फोगाट बहनें हर किसी को अपनी बात कहने का हक है.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement