
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गंभीर तीखे कमेंट्स और सटीक विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं, जिससे कभी-कभी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो जाती है. गंभीर ने 29 दिसंबर (शुक्रवार) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर दिए.
पूरे देश के लिए गौरव की बात है: गंभीर
इस सेशन के दौरान एक यूजर ने गंभीर से पूछा कि क्या वे राम मंदिर देखने जाएंगे, सैंकड़ों वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. गंभीर ने इस प्रश्न के जवाब में कहा, 'बिलकुल. पूरे देश के लिए गौरव की बात है. मैं इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं और इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं.'
इस सेशन के दौरान एक प्रशंसक ने गंभीर से पूछा कि वह विवादास्पद बयान क्यों देते रहते हैं. इस पर गंभीर ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'मैं वही कहता हूं जो मैं महसूस करता हूं. आपको सोचना चाहिए कि विवादों से किसे फायदा होता है.'
पाकिस्तानी टीम को लेकर दिया ये बयान
गंभीर ने पाकिस्तानी टीम को लेकर कहा, "मैंने 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान की फील्डिंग देखी, शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सबसे खराब है. अगर वे वास्तव में टी20 प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी कमर कसनी होगी. मुझे नहीं लगता कि पिछले पांच या छह वर्षों में भारत जितने फाइनल में पहुंचा है, पाकिस्तान उसके आसपास भी पहुंच पाया है. और आप ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है, उम्मीद है कि टी20 विश्व कप में एक हो सकता है.'
गौतम गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके बल्ले से 91 रन निकले. गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स भी हैं.
22 जनवरी का दिन रहने वाला है खास
राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है. इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले 'सूर्य स्तंभों' से सजाया जा रहा है. तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है. ऐसे 40 स्तंभ 'धर्म पथ' मार्ग पर लगाए जाएंगे.