Advertisement

WTC 2023 GG vs RCB: सोफिया-हरलीन की तूफानी पारी, गुजरात पहली जीत, RCB तीनों मैच हारी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में बुधवार को गुजरात जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 11 रनों से हराया. मुकाबले में सोफिया डंकले और हलीन देओल ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की. आरसीबी को अब तक अपने सभी तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है...

Harleen Deol. Harleen Deol.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

WTC 2023 GG vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन में बुधवार (8 मार्च) को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मैच गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात की टीम ने 11 रनों से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. यह एक हाईस्कोरिंग मैच रहा, जिसमें सोफिया डंकले और हलीन देओल ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की.

Advertisement

महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में गुजरात जायंट्स टीम की यह पहली जीत रही है. जबकि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम अभी अपने जीत का खाता नहीं खोल सकी है. आरसीबी को अब तक अपने सभी तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है

सोफिया और हरलीन की तूफानी पारी

बता दें कि मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टीम की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 7 विकेट पर 201 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए इंग्लिश ओपनर सोफिया डंकले ने 28 बॉल पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली. इस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

24 साल की सोफिया ने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 232.14 का रहा. ICC टी20 की बैटिंग रैंकिंग में 18वें नंबर पर काबिज सोफिया ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. उनके अलावा हरलीन देओल ने 45 बॉल पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने एक छक्का और 9 चौके जमाए. हरलीन का स्ट्राइक रेट 148.88 का रहा.

Advertisement

सोफी की आतिशी पारी नहीं आई काम

202 रनों के टारगेट के जवाब में आरसीबी ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन वह 6 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. टीम के लिए सोफी डेवाइन ने 45 बॉल पर 66 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इनके अलावा एलीसे पैरी ने 32 और इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने 30 रन बनाए.

मैच में गुजरात टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने 31 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टीम एक जीत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि आरसीबी बगैर खाता खोले सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर काबिज है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement