
Glenn Maxwell Injured: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को एक बुरी खबर दी है. उन्होंने कहा कि वह अगले साल के शुरुआत में यानी फरवरी-मार्च में होने वाले भारतीय दौरे से बाहर हो सकते हैं. मैक्सवेल के पैर की सर्जरी हुई है और वह इन दिनों बिस्तर पर हैं.
दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में हादसे का शिकार हुए थे. उन्होंने मजाक ही मजाक में अपनी टांग तुड़वा ली थी. इसकी जानकारी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) को पॉडकास्ट में दी. साथ ही मैक्सवेल ने कहा कि वह भारत दौरे पर जा पाएंगे, इसकी संभावना बेहद ही कम है, क्योंकि वह ठीक नहीं हो पाएंगे.
भारत दौरे तक फिट नहीं हो पाएंगे मैक्सवेल
एक दोस्त के जन्मदिन पर हुई एक दुर्घटना में मैक्सवेल के पैर की ‘फिबुला’ फ्रेक्चर हो गई थी, जिसकी सर्जरी कराई गई और अब वह इस सर्जरी से उबर रहे हैं, जिससे वह अनिश्चित समय के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे. वह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मैक्सवेल ने मेलबर्न में अपने घर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘अनप्लेबल पॉडकास्ट’ में कहा, 'भारत के लिए टीम की घोषणा के लिए एक समय सीमा है और सच कहूं तो पूरी संभावना है कि मैं इसमें जगह नहीं बना पाऊंगा. वे निश्चित रूप से मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे और अगर वे मुझे इस दौरे के लिए चुनते हैं तो वे निश्चित रूप से बड़ा जोखिम लेंगे.'
कैसे मजाक-मजाक में पैर तुड़वा बैठे मैक्सवेल
मैक्सवेल ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा था, 'बर्थडे पार्टी में मेरे एक स्कूल टीचर भी आए थे. हम सभी किसी बात को लेकर मस्ती मजाक कर रहे थे और हंस रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर मैंने उनका पीछा करने का नाटक किया. मुझे याद है कि हम तीन या चार कदम ही बढ़े होंगे कि दोनों ही गिर पड़े. मेरा पैर फंस गया था, जिस पर वो (टीचर) सीधा आकर गिर पड़े थे.'
मैक्सवेल ने कहा, 'उस वक्त मेरे पैर में काफी दर्द हुआ था. मैं चिल्लाया, तो उन्होंने कहा कि कहीं मैं ये सब मजाक में तो नहीं कर रहा हूं. मगर जो भी हुआ, उसके बाद दो दिन तक मैं सो नहीं पाया था. मैंने मैदान के अंदर और बाहर कई तरह की हरकतें कीं, लेकिन कभी कोई चोट नहीं लगी. मगर ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है.'