Advertisement

AUS vs AFG LIVE Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया नहीं, चोटिल मैक्सवेल से हारी अफगान टीम, याद रखी जाएगी 201 रनों की ये ऐतिहासिक पारी

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धांसू अंदाज में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया. इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद धांसू दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल. (PTI) ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल. (PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

Australia vs Afghanistan Match Cricket Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को 201 रनों की एक ऐसी पारी खेली, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए.

मगर उनकी यह पारी आसान नहीं थी. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने बनाया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

237* - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) vs वेस्टइंडीज, वेलिंग्टन, 2015
215 - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
201* - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
188* - गैरी कर्स्टन (साउथ अफ्रीका) vs UAE, रावलपिंडी, 1996
183 - सौरव गांगुली (भारत) vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999

91 रनों पर 7 विकेट के बाद मैक्सवेल ने पलटी बाजी

असल मायने में ये कहें कि अफगानिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं बल्कि मैक्सवेल ने अकेले के दम पर हराया है, तो गलत नहीं होगा. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने जीत की उम्मीद ही छोड़ दी थी.

अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया था. मेंटर अजय जडेजा ने तो डांस करना शुरू कर दिया था. मगर यहीं से पूरी बाजी ही पलट गई. अफगानिस्तान टीम ने मैक्सवेल के 2 आसान कैच छोड़कर उन्हें बड़े जीवनदान दिए. एक समय अंपायर ने भी LBW आउट दिया था. मगर DRS में मैक्सवेल बच गए.

Advertisement

वनडे में चेज करते हुए मैक्सवेल ने बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

201* - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
193 - फखर जमां (पाकिस्तान) vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2021
185* - शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
183* - महेंद्र सिंह धोनी (भारत) vs श्रीलंका, जयपुर, 2005
183 - विराट कोहली (भारत) vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2012

*वर्ल्ड कप में इससे पहले चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 158 रन इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत के खिलाफ बनाया था. यह मैच 2011 वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में खेला गया था.

मैक्सवेल को ये बड़े जीवनदान देना अफगानिस्तान को पड़ा भारी

कुल मिलाकर मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. यह वनडे इंटरनेशनल में 7वें उसके नीचे वाले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी साबित हुई.

मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए. जबकि पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए.

Advertisement

जादरान ने भी खेली ऐतिहासिक शतकीय पारी

इस मैच में अफगान‍िस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाह‍िदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रनों का बनाया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास भी रच दिया है.

दरअसल, 21 साल के जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौके जमाए. उनके अलावा राशिद खान ने 35 और रहमत शाह ने 30 रन बनाए. जादरान और राशिद ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement