Advertisement

Glenn Maxwell: 'यह मुझे जिंदगी भर...', टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर भावुक हुए ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं. मैक्सवेल फिट रहते तो शायद उन्हें टीम में जगह मिलती. मैक्सवेल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर निराश हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चोट के कारण भारत दौरे में नहीं खेलना उन्हें पूरी जिंदगी परेशान करेगा.

ग्लेन मैक्सवेल ग्लेन मैक्सवेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम को फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2017 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है. साल 2017 में हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली थी. मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी. इस घटना ने उन्हें तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया.

 क्लिक करें- जडेजा की धमाकेदार वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बोला- जरा बचकर...

मैक्सवेल ने भारत में खेले हैं चार टेस्ट मैच

यदि ग्लेन मैक्सवेल फिट रहते तो शायद उनके नाम पर विचार किया जा सकता था क्योंकि भारतीय पिचों पर ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बैटिंग और ऑफ-स्पिन बॉलिंग कंगारू टीम के काफी मददगार होती. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर में सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें चार भारत के खिलाफ रहे. इस दौरान मैक्सवेल भारतीय जमीन पर साल 2013 और 2017 की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम का पार्ट थे.

Advertisement

यह मुझे जिंदगी भर खलेगा: मैक्सवेल

मैक्सवेल भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने पर निराश हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना उन्हें पूरी जिंदगी परेशान करेगा. मैक्सवेल ने बिग बैश लीग मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, 'शायद यह मुझे पूरी जिंदगी भर खलेगा. अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है, खासकर भारत में. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को वैसी टीम मिल गई है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है.'

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नौ फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमें नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच  मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में भी टेस्ट मैच खेलेंगी. टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे मुकाबले मुंबई (17 मार्च), विशाखापत्तनम (19 मार्च) और चेन्नई (22 मार्च) में खेले जाएंगे. मैक्सवेल टेस्ट सीरीज में भले ही नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वह वनडे सीरीज के लिए वापसी कर सकते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement