Advertisement

गोयनका बोले- धोनी-स्मिथ 'जय-वीरू', हार ने बना दिया मजाक

फाइनल मैच के शुरुआत में पुणे सुपरजाइंट के मालिक के भाई हर्ष गोयनका ने धोनी और स्मिथ को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में गोयनका ने धोनी-स्मिथ को 'जय-वीरू' बताया.

गोयनका ने धोनी-स्मिथ को बताया 'जय-वीरू' गोयनका ने धोनी-स्मिथ को बताया 'जय-वीरू'
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल सीजन 10 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को एक रन से हरा दिया और पुणे का पहली बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. फाइनल मैच से पहले पुणे सुपरजाइंट के मालिक के भाई हर्ष गोयनका ने धोनी और स्मिथ को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में गोयनका ने धोनी-स्मिथ को 'जय-वीरू' बताया.

इस फाइनल महामुकाबले में पुणे को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद माही के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर गोयनका भाइयों का मजाक उड़ाया. दरअसल, हर्ष गोयनका आईपीएल सीजन 10 में धोनी की आलोचना करने के कारण सुर्खियों में रहे हैं. धोनी की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पुणे फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनके भाई संजीव गोयनका ने एक बयान देकर धोनी के प्रशंसकों को निराश कर दिया. गोयनका ने कहा था कि स्मिथ धोनी से एक कदम आगे की सोचते हैं. फाइनल में पुणे के 1 रन से हार जाने के बाद प्रशंसकों ने गोयनका पर जमकर आलोचना की और मजाक उड़ाया.

Advertisement

गौरतलब है कि आईपीएल सीजन 10 के लिए पुणे फ्रेंचाइजी ने साल की शुरुआत में ही धोनी की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पुणे का कप्तान बनाया था. तभी से गोयनका ब्रदर्स ने धोनी के प्रशंसकों को नाराज कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement