Advertisement

CWC 2019: वर्ल्ड कप की पिच पर पटखनी, पाकिस्तानी मूल के बॉक्सर की रिंग में ललकार

मैनचेस्टर में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम निराश है. इस हार से फैन्स काफी दुखी हैं. इस बीच पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने कहा है कि वह भारत से मिली हार का बदला लेंगे.

फोटो-ट्विटर फोटो-ट्विटर
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

वर्ल्ड कप में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों की आलोचना का दौर जारी है. इस बीच पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने पाक क्रिकेट टीम की हार का बदला लेने की बात कही है. दरअसल, 12 जुलाई को ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान और इंडियन बॉक्सर नीरज गोयत के बीच सऊदी अरब के जेद्दा में मुकाबला होना है.

Advertisement

 इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच शब्दों की लड़ाई शुरू हो चुकी है. आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान के बुरी तरह हारने के बाद आमिर खान ने ट्वीट किया था 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत से मैच हारा और आने वाले 12 जुलाई को मैं नीरज गोयत को नॉकआउट करके उसका बदला लूंगा.' जब नीरज 12 साल के थे आमिर ने एथेंस में जीता था मेडल

नीरज गोयत ने आईएएनएस से कहा 'सपने देखते रहो, तुम वहां खड़े होकर मेरी जीत देखोगे.' उन्होंने बताया कि जब वह 12 वर्ष के थे और यह सोच रहे थे कि क्या मुक्केबाजी में अपना करियन बनाना चाहिए?  इसी समय पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने 2004 एथेंस ओलिंपिक में लाइटवेट वर्ग में रजत पदक जीता था. 15 साल बाद यह दोनों मुक्केबाज सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी में एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे.

Advertisement

 वैसे आमिर इस जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वह 2009 से 2012 के बीच लाइट-वेल्टरवेट डब्ल्यूबीए खिताब अपने पास रखा और 2011 में आईबीएफ खिताब जीता. आमिर सबसे युवा ब्रिटिश प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैम्पियन भी बने. हालांकि वेल्टरवेटर टाइटल जीतने के आमिर के प्रयास नाकाम रहे, उन्हें अमेरिका के टैरेंस क्रॉफर्ड ने एक मुकाबले के छठे राउंड में ही मात दे दी थी.

नीरज ढूंढ़ रहे हैं ऐसा मुक्केबाज जो आमिर जैसा हो

दूसरी ओर, नीरज गोयत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल में मेक्सिको के कार्लोस लोपेज मार्मोलेजो को मात दी. प्रो-सर्किट में उन्होंने 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 11 जीत, दो ड्रॉ और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि आमिर का सामना करने से पहले तैयारी के रूप में वह ऐसे मुक्केबाज को ढूंढ़ रहे हैं, जिसका स्टाइल आमिर से मिलता हो.  गोयत ने कहा 'मैं किसी ऐसे मुक्केबाज को ढूंढ़ रहा हूं जो आमिर की तरह लड़ता हो, लेकिन इसके अलावा कोई और अंतर नहीं है. मैं उसी तरह के रूटीन का ही पालन कर रहा हूं जो मैं किसी अन्य मुक्केबाज के खिलाफ 12 राउंड के मुकाबले से पहले करता.'

गोयत ने कहा 'यह जरूरी नहीं है कि वह उसी स्तर पर प्रदर्शन करेंगे, जैसे वह एक युवा मुक्केबाज के रूप में करते थे. उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन उनकी उम्र भी हो रही है. मैं ओलंपियन और वर्ल्ड  चैम्पियन के साथ पहले भी लड़ चुका हूं. इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया नहीं है. हां, मैं एक बड़े नाम से लड़ रहा हूं, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement