
Graham Thorpe Dies Suicide: इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का इसी महीने 4 अगस्त को निधन हुआ था. वह 55 साल के थे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी 5 अगस्त दी थी. ईसीबी ने इसका कारण नहीं बताया था. मगर अब इस मामले में थोर्प की पत्नी अमांडा ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि थोर्प ने आत्महत्या की थी.
अमांडा ने बताया कि ग्राहम थोर्प पिछले दो सालों से अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे. यही कारण रहा कि आखिर में उनकी जान चली गई. अमांडा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.
'उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए'
उन्होंने कहा कि निधन से पहले थोर्प ने खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी. 'द टाइम्स' ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा, 'पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए.'
अमांडा ने कहा, 'वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए.' थोर्प की याद में पिछले शनिवार को फर्नहैम क्रिकेट क्लब और चिपस्टेड क्रिकेट क्लब के बीच मैच शुरू होने से पहले एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटियों किटी (22) और एम्मा (19) ने भाग लिया था.
'अवसाद के कारण कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे.'
अमांडा ने कहा, 'ग्राहम पिछले कुछ सालों से अवसाद और चिंता से पीड़ित थे. इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की, जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में कई दिन बिताने पड़े. वह अवसाद और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे.'
ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे. थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले. इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए. थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े.इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए.