Advertisement

ग्रीन पार्क में हो सकते हैं गुजरात लायन्स के कुछ मैच

आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने रविवार को कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायन्स ग्रीन पार्क को अपना दूसरा घरेलू मैदान बनाने के लिये तैयार है और यदि इस स्टेडियम में 15 दिन के अंदर दूधिया रोशनी को ठीक करने के इंतजाम कर लिए तो फिर उसके दो मैच यहां हो सकते हैं.

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने रविवार को कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायन्स ग्रीन पार्क को अपना दूसरा घरेलू मैदान बनाने के लिये तैयार है और यदि इस स्टेडियम में 15 दिन के अंदर दूधिया रोशनी को ठीक करने के इंतजाम कर लिए तो फिर उसके दो मैच यहां हो सकते हैं.

शुक्ला ने कहा, ‘ग्रीन पार्क में फ्लड लाइट की थोड़ी समस्या है इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं. हम यहां आईपीएल मैच कराने के इच्छुक हैं. बीसीसीआई की तकनीकी समिति यहां का दौरा कर चुकी है और उसने भी फ्लड लाइट की समस्या बताई है. अगर प्रशासन ने जल्द ही ग्रीन पार्क में फ्लड लाइट की समस्या का समाधान कर दिया तो मई में गुजरात लायन्स के दो मैच यहां हो सकते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि जहां तक कानपुर में एयरपोर्ट की समस्या है तो उसके लिए लखनउ में दोनों टीमों को उतारा जा सकता है और वहां से वे यहां पहुंच सकती है. अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ कानपुर में एक दिवसीय मैच हो चुका है इसलिए आईपीएल मैच कराने में भी कोई दिक्कत नही होगी.’

शुक्ला ने इसके साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इस साल के आखिर में ग्रीन पार्क को टेस्ट मेजबानी दिलाने के प्रयास करेगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी सिखाने के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से बात हो चुकी है. वह जल्द ही कानपुर में आकर युवा क्रिकेटरों को तेज गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement