
इस समय ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में भारतीय मूल के एक तेज गेंदबाज काफी धमाल मचा रहे हैं. यह गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू हैं, जिन्होंने बीबीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने बीबीएल में अपनी पहली हैट्रिक ली है. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में गुरिंदर संधू की यह तीसरी हैट्रिक है.
गुरिंदर बीबीएल में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने हैट्रिक की उपलब्धि पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ मैच में हासिल की. यह मैच गुरुवार (6 जनवरी) को खेला गया, जिसमें सिडनी थंडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.
गुरिंदर ने इस तरह हैट्रिक पूरी की
इसी मैच में गुरिंदर ने अपने दो ओवर की लगातार तीन बॉल पर हैट्रिक ली. उन्होंने पर्थ टीम के कोलिन मुनरो, एरॉन हार्डी और लौरी इवांस को अपना शिकार बनाया. गुरिंदर ने पारी के 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुनरो को पवेलियन भेजा. इसके बाद गुरिंदर 14वां ओवर लेकर आए, जिसकी पहली बॉल पर हार्डी और दूसरी बॉल पर लौरी को शिकार बनाया. इस तरह पर्थ टीम ने 107 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.
मैच में गुरिंदर ने 4 विकेट झटके
इस तरह गुरिंदर बिग बैश लीग में सिडनी टीम के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इस भारतीय मूल के फास्ट बॉलर ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर 4 विकेट झटके. सिडनी टीम को पहली सफलता भी गुरिंदर ने ही दिलाई थी. उन्होंने कुर्तीस पीटरसन को पवेलियन भेजा था. इससे पहले संधू मार्श कप 2018 और 2021 में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई भी हैं.