Advertisement

CPL: रसेल कर रहे थे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पर इस अफगान बॉलर ने छीन ली जीत

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL)में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लीग के आठवें मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) टीम 118 रन बनाकर भी मैच जीतने में कामयाब रही.

Andre Russell Andre Russell
aajtak.in
  • तारोबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो),
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में रोमांचक मुकाबला
  • गयाना अमेजन वॉरियर्स टीम 118 रन बनाकर भी जीती
  • धुआंधार पारी से जमैका को जिता नहीं पाए आंद्रे रसेल

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लीग के आठवें मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) टीम 118 रन बनाकर भी मैच जीतने में कामयाब रही. आंद्रे रसेल (नाबाद 52 रन, 37 गेंदें, 5 छक्के, 4 चौके) की धुआंधार पारी भी जमैका टालावाह्ज (JT) को जीत नहीं दिला पाई. 

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को जमैका टालावाह्ज (JT) के गेंदबाजों ने महज 118 रनों पर समेट दिया था. 

Advertisement

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने बेहद किफायती रहते हुए 4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3, जबकि क्रेग ब्रेथवेट ने 3.1 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

लेकिन जमैका टालावाह्ज के गेंदबाजों की मेहनत पर तब पानी फिर गया, जब उसके बल्लेबाज 119 रनों का आसान लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और निर्धारित 20 ओवरों में 104/7 रन ही बना पाए. जमैका ने महज 3 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे और 59 रनों तक 7 विकेट गिर गए. 

13वें ओवर में 48 रनों 5 विकेट पर गिर जाने के बाद सातवें नंबर पर उतरे कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला. एक समय 4 ओवरों में 60 रनों की दरकार थी. 17वें ओवर में रसेल ने कीमो पॉल के ओवर में लगातार दो चौके की मदद से 11 रन बनाए. 18वें ओवर में उन्होंने इमरान ताहिर को लगातार दो छक्के जड़ते हुए 17 रन बनाए. 

Advertisement

अब 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी. रसेल ने नवीन उल हक को छक्का ओर फिर चौका जड़ा, लेकिन अगली चार गेंदों पर रन नहीं बने. आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन कीमो पॉल के ओवर में 7 रन ही बने. गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) ने यह मुकाबला 14 रनों से जीत लिया. रसेल को रोकने वाले आफगानिस्तान के 20 साल के तेज गेंदबाज नवीन उल हक 'मैन ऑफ द मैच' रहे.

गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) तीन मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर है. जबकि दिन के पहले मैच में सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने सेंट किट्स नेविल पैट्रियट्स 10  रनों से हराया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement