Advertisement

IPL में नहीं बिके तो अब ढाका प्रीमियर लीग खेलेंगे यह 7 भारतीय, हनुमा विहारी भी शामिल

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन फरवरी में हो चुका है. इसमें सुरेश रैना, हनुमा विहारी और ईशांत शर्मा समेत कई खिलाड़ी अनसॉल्ड रहे थे...

Hanuma Vihari (Twitter) Hanuma Vihari (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • ढाका प्रीमियर लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
  • इनमें हनुमा विहारी और अभिमन्यु भी शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसके लिए सभी 10 टीमों ने अपनी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन फरवरी में हो चुका है. इस नीलामी में सुरेश रैना, हनुमा विहारी, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा समेत कई खिलाड़ी ऐसे रहे थे, जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

Advertisement

आईपीएल में नहीं बिकने के बाद हनुमा विहारी समेत 7 खिलाड़ियों ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL) की ओर रुख किया है. हनुमा के अलावा बाकी प्लेयर बाबा अपराजित, अभिमन्यु ईश्वरन, परवेज रसूल, अशोक मेनारिया, चिराग जानी और गुरिंदर सिंह हैं. यह सभी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे हैं.

दिनेश कार्तिक भी टूर्नामेंट खेल चुके

ढाका प्रीमियर लीग (DPL) सिर्फ लिस्ट-ए टूर्नामेंट है, जो 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के स्टार प्लेयर मोहम्मद हफीज और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी और यूसुफ पठान जैसे भारतीय खिलाड़ी भी ढाका प्रीमियर लीग खेल चुके हैं.

थोड़ा ब्रेक लेकर ढाका पहुंचेगे हनुमा

हनुमा विहारी ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेली है. यह सीरीज भारतीय टीम ने 2-0 से जीती है. सीरीज के बाद हनुमा अपने घर हैदराबाद पहुंचे, जहां थोड़ा ब्रेक लेने के बाद ढाका के लिए रवाना होंगे. वह इस टूर्नामेंट में अबाहानी लिमिटेड के लिए खेल सकते हैं. हालांकि, हनुमा इस सीजन के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल सके. उनकी जगह अफगानिस्तान के नजिबुल्ला जादरान को साइन किया गया था. अब हनुमा क्लब जॉइन करेंगे.

Advertisement

इन टीमों से खेलेंगे यह भारतीय

अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल टीम की कमान संभालते हैं. वह हाल ही में कुछ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व प्लेयर के तौर पर भी चुने गए थे. जम्मू-कश्मीर के प्लेयर परवेज रसूल शेख जमाल धनमंडी टीम के लिए खेलेंगे. जबकि बाबा अपराजित रूपगंज टाइगर्स, अशोक मेनारिया खेलघर टीम, चिराग जानी लीजेंड्स ऑफ रूपगंज और गुरिंदर गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स टीम के लिए खेलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement