
Hanuma Vihari, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है और अब टीम इंडिया की नज़र इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ जीतने पर टिकी है. लेकिन विराट कोहली की वापसी की वजह से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ा है.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में अच्छा स्कोर करने वाले हनुमा विहारी के लिए ये फैसला काफी मुश्किल रहा होगा. वो भी तब जब ठीक एक साल पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जारी टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को हार से बचाया था.
11 जनवरी, 2022: विराट कोहली की वापसी होने पर ये तय था कि किसी एक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ेगा. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच में रन बनाए, ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर करना काफी मुश्किल होता. इसलिए हनुमा विहारी ही एक ऐसे खिलाड़ी दिखे, जिनका बाहर बैठन तय हुआ और अब वह प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए.
11 जनवरी, 2021: पिछले साल हुआ भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा ऐतिहासिक था, सिडनी में टीम इंडिया जब हार के करीब थी तब हनुमा विहारी ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक साझेदारी की थी और भारत को हार से बचा लिया था. हनुमा विहारी ने उस पारी में 161 बॉल खेलीं और सिर्फ 23 रन बनाए थे. हनुमा विहारी और अश्विन ने मिलकर कुल 250 बॉल खेलीं और हार को टाल दिया.
हनुमा विहारी के साथ नाइंसाफी?
सिडनी में शानदार पारी खेलने के बाद हनुमा विहारी को टीम इंडिया में कम ही मौका मिला है. सिडनी के उस मैच के बाद हनुमा विहारी सीधा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में दिखे थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे. इस बीच वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में नहीं दिखाई दिए.