Advertisement

Hanuma Vihari Vs Prudhvi Raj: कप्तानी गई तो खिलाड़ियों को किया गुमराह, पेपर साइन करवाए! हनुमा विहारी पर बड़ा आरोप

भारतीय स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ पर खुद को अपमानित करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बाद अब टीम से नहीं खेलने का फैसला किया. हनुमा ने बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि एक खिलाड़ी को डांट लगाने की वजह से वो राजनीतिक का शिकार हुए हैं. अब उसी खिलाड़ी और उसके पिता भी सामने आ गए हैं. दोनों ने हनुमा पर ही हमला बोला है.

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी. (Insta/viharigh) भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी. (Insta/viharigh)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

Hanuma Vihari Vs Prudhvi Raj: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया कि वो राजनीति का शिकार हुए हैं. इसी वजह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश टीम की कप्तानी छोड़ी. हनुमा ने कहा कि अब वो कभी भी आंध्रा की टीम से नहीं खेलेंगे.

30 साल के हनुमा ने बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि उन्होंने 17वें नंबर के खिलाड़ी को डांट लगाई थी. उसने अपने राजनेता पिता से शिकायत की. इसी वजह से वो राजनीतिक का शिकार हुए हैं. हालांकि हनुमा ने किसी प्लेयर का नाम नहीं लिया था. मगर आंध्र की टीम के ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृध्वी राज ने सामने आकर कहा कि वही वो खिलाड़ी हैं.

Advertisement

अब पृध्वी के पिता नरसिम्हा भी सामने आ गए

साथ ही पृध्वी ने हनुमा के आरोपों को गलत बताया. इसी बीच विहारी के सपोर्ट में कई खिलाड़ी उतरे और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन को एक लेटर भेजा, जिसमें विहारी के ऊपर लगाए आरोपों को गलत बताया गया. उस पेपर पर सभी प्‍लेयर्स के साइन भी किए. मगर अब इस मामले में पृध्वी के पिता नरसिम्हा भी सामने आ गए हैं.

नरसिम्हा ने उलटा हनुमा पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगा दिया है. उनका आरोप है कि कप्‍तानी जाने के बाद हनुमा ने गुमराह करके सभी खिलाड़ियों से पेपर साइन करवाए थे. नरसिम्हा ने कहा कि उन पर और उनके बेटे पर लगाए सभी आरोप गलत है.

हनुमा पर गलत व्‍यवहार करने का आरोप लगा

बता दें कि नरसिम्हा YSR कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस पार्टी की ही सरकार है. इसी बीच विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) भी इस मामले में कूद पड़ी है. टीडीपी के नेता लोकेश नारा ने एक बयान जारी कर हनुमा विहारी को 2 महीने के अंदर टीम में वापस आने का आमंत्रण दिया है. लोकेश ने कहा कि हम हनुमा के लिए रेड कार्पेट बिछाएंगे.

Advertisement

नरसिम्हा ने इंडिया टुडे से कहा कि अगर उनके पास इतनी पावर होती कि वो हनुमा को हटा सकें, तो उनके हटने के बाद वो अपने बेटे को कप्‍तान नहीं बना देते. उनके बेटे को मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला. नरसिम्हा ने हनुमा पर ही गलत व्‍यवहार करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि हनुमा को गलत व्यवहार के बाद लगा कि एसोसिएशन के मेंबर्स उनसे सवाल कर सकते हैं तो उन्‍होंने उनके बेटे पृध्वी को निशाना बना लिया.

खिलाड़ियों को गुमराह करके साइन करवाए

पेपर पर खिलाड़ियों के साइन को लेकर नरसिम्हा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से झूठ है. जब विहारी को कप्‍तानी से हटाया गया था तो उन्‍होंने बाकी प्‍लेयर्स को बुलाया और उन्‍हें एक पेपर साइन करने के लिए कहा. उस पेपर पर क्या लिखा था, वो हनुमा ने खिलाड़ियों को नहीं बताया और साइन करवा लिए.

नरसिम्हा ने कहा, 'आप किसी भी प्‍लेयर से पूछ सकते हैं और वो आपको एक ही बात क‍हेंगे. अब प्‍लेयर्स से पूछो कि उनसे पेपर कब साइन करवाए गए. बीते दिन या हाल में कोई पेपर साइन नहीं किया गया.'

हनुमा पर पृध्वी को टॉर्चर करने का आरोप

क्‍या उस लेटर को झूठा बता रहे हैं? इसके जवाब में नरसिम्हा ने कहा कि लेटर की तारीख गलत है. बंगाल के खिलाफ मैच वाले दिन हनुमा और उनके बेटे का विवाद हुआ था. इसी दौरान हनुमा ने उनके बेटे को अपशब्द कहे. इसको लेकर हनुमा के खिलाफ एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

हनुमा के खिलाफ 5 शिकायतें और भी दर्ज की गई थीं. उनका बेटा पृध्वी रिकॉर्ड होल्‍डर विकेटकीपर है. हनुमा करीब ढाई महीने से उनके बेटे को मानसिक और इमोशनली टॉर्चर कर रहे थे. उसे मैच तक खेलने नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement