Advertisement

AB de Villiers: जब वानखेड़े में भारतीय फैन्स ने लगाए इस विदेशी बल्लेबाज के नारे, हैरान रह गए थे रोहित-विराट

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को खेल के दिनों में भारतीय फैन्स से जो प्यार और सम्मान मिला, वो वाकई अद्भुत था. डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर इंडियन प्रीमियर लीग में डिविलियर्स 2021 के सीजन तक खेलते रहे.

एबी डिविलियर्स और रोहित-कोहली एबी डिविलियर्स और रोहित-कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स आज (17 फरवरी) 41 साल के हो गए. एबी डिविलियर्स का शुमार क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों में होता है. डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेरों रन बनाए. मगर खेल के दिनों में भारतीय फैन्स से उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला, ऐसा हर विदेशी क्रिकेटर को नहीं मिलता है.

Advertisement

जब वानखेड़े में लगे डिविलियर्स के नारे...

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले में एबी डिविलियर्स के नारे लगे थे, जिससे भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए थे. इस वाकये का खुलासा डिविलियर्स के जिगरी दोस्त विराट कोहली ने किया था, जो उस मुकाबले का हिस्सा थे.

विराट कोहली ने साल 2018 में एक पॉडकास्ट में कहा था, "एबी डिविलियर्स जब बैटिंग करने उतरे तो दर्शकों ने एबी-एबी के नारे लगाने शुरू कर दिए. रोहित शर्मा मुंबई के हैं और उन्होंने क्राउड से कहा 'ओय क्या है ये?' 50 हजार लोग एबी-एबी चिल्ला रहे थे." भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वह मुकाबला 25 अक्टूबर 2015 को खेला गया था.

उस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने 11 छक्के और तीन चौके की मदद से महज 61 गेंदों पर 119 रन बनाए थे. डिविलिर्स की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 439 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 36 ओवर्स में महज 224 रनों पर ढेर हो गई. 214 रनों की करारी हार के चलते भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-3 से गंवा दिया था.

Advertisement
एबी डिविलियर्स, फोटो: AFP

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 278 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. डिविलियर्स ने 228 ओडीआई मैचों में 53.50 के एवरेज से 9577 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में डिविलियर्स के बल्ले से 25 शतक और 53 अर्धशतक निकले. वनडे इंटरनेशनल में एबी डिविलियर्स का बेस्ट स्कोर 176 रन रहा, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 टी20 मैचों में 1672 रन भी बनाए. डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ एक वनडे मैच में महज 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया था, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में डिविलियर्स ने महज 66 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के जड़े थे. उसी मैच में डिविलियर्स ने वनडे इंटरनेशनल का सबसे तेज 150 रन (64 गेंदों पर) बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. डिविलियर्स ने तब एक ओवर में 34 रन भी जड़े थे.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, फोटो: BCCI/IPL

डिविलियर्स ने IPL में मचाया धमाल...

Advertisement

एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डिविलियर्स 2021 के सीजन तक खेलते रहे. आईपीएल में डिविलियर्स ने पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने आरसीबी के लिए कई यादगार साझेदारियां कीं. डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वह आईपीएल खिताब जीतने से महरूम रह गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement