Advertisement

जन्मदिन विशेष: धोनी एक कप्तान जिसके पास हर ट्रॉफी है

7 जुलाई 1981 को रांची में पैदा हुए महेंद्र सिंह धोनी अब 36 साल के हो गए हैं. 2004 में अपने करियर का आगाज़ करने वाले एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. फिर चाहे वो टेस्ट हो, टी-20 या फिर वनडे. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ट्रॉफी जीती हैं. फिर चाहे वो वर्ल्ड कप हो, या फिर चैंपियंस ट्रॉफी. आइए ऐसे ही कुछ जीत पर नज़र डालते हैं.

हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

7 जुलाई 1981 को रांची में पैदा हुए महेंद्र सिंह धोनी अब 36 साल के हो गए हैं. 2004 में अपने करियर का आगाज़ करने वाले एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. फिर चाहे वो टेस्ट हो, टी-20 या फिर वनडे. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ट्रॉफी जीती हैं. फिर चाहे वो वर्ल्ड कप हो, या फिर चैंपियंस ट्रॉफी. आइए ऐसे ही कुछ जीत पर नज़र डालते हैं.

Advertisement

1. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप

2007 विश्वकप की हार के बाद युवा महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कमान दी गई थी. धोनी अपनी युवा टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका गए और ट्रॉफी जीत कर आए. इसी के साथ ही विश्व में एक नए कप्तान का आगाज़ हुआ. पूरे टूर्नामेंट के दौरान धोनी के कई ऐसे फैसले थे, जिसने हर किसी को चौंका दिया था. उदाहरण के लिए टी-20 विश्वकप के फाइनल में आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा से करवाना.

2. 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़

2008 में भारत जब धोनी की कप्तानी में त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचा था. इस सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम श्रीलंका की थी. भारत ने पहली बार इस ट्रॉफी को जीता था. बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल में भारत ने शुरुआती 2 फाइनल जीत कर खिताब अपने नाम किए. इन फाइनल में सचिन तेंदुलकर जीत के हीरो रहे थे.

Advertisement

3. 2011 विश्व कप

1983 के 28 साल बाद भारत का विश्वकप जीतने का सपना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही पूरा हुआ था. 2 अप्रैल को मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने ही मैच जिताऊ पारी खेली थी और छक्का लगाकर भारत को वर्ल्ड कप जितवाया था. इसके साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का विश्वकप जीत का सपना भी पूरा हुआ था.

4. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी

आईपीएल में मैच फिक्सिंग के साए से हटकर जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इंग्लैंड पहुंची थी. तो किसी ने भी उसे प्रबल दावेदार नहीं माना था, टीम में धोनी सबसे सीनियर खिलाड़ी थे और सभी युवा खिलाड़ी. लेकिन धोनी की कुशल कप्तानी में टीम ने बिना कोई मैच हारे हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था. इससे पहले भी एक बार भारत संयुक्त रुप से विजेता रह चुका था, लेकिन इस बार पूर्णत: वही विजेता बना.

5. 2016 एशिया कप

2016 में पहली बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था. भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए इसे अपने नाम किया. इस दौरान भारत नंबर 1 टी-20 टीम भी बनी. भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी थी.

Advertisement

6. 2009 भारत बना नंबर 1 टेस्ट टीम

भारतीय टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही पहुंची थी. 2009 में भारत ने श्रीलंका को मुंबई टेस्ट में मात देते ही पहली बार ये मुकाम हासिल किया था.

7. आईपीएल में भी सरताज

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में काफी परचम लहराए. चेन्नई ने दो आईपीएल ट्रॉफी जीती, 1 चैंपियंस लीग अपने नाम की और सबसे ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है.

जन्मदिन विशेष: ये 7 रिकॉर्ड धोनी को सबसे अलग करते हैं!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement