
विश्व में आज (19 जून) को फादर्स-डे मनाया जा रहा है. इसी बीच भारतीय खेल जगत के दिग्गजों ने भी सभी फैन्स को बधाइयां देते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर की. किसी ने अपने पिता को याद किया, तो किसी ने खुद पिता बनने की भावनाएं व्यक्त कीं.
इसी कड़ी में लीजेंड सचिन तेंदुलकर, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा समेत कई स्टार्स ने इमोशनल पोस्ट शेयर की. रोहित ने लिखा कि मेरी बेटी ही मेरी जिंदगी है.
सचिन ने बेटी के साथ फोटो शेयर की
सचिन ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'हर एक बच्चे के लिए उसके पिता ही पहले हीरो होते हैं. मैं भी अलग नहीं था. आज भी मुझे याद वह याद है, जो उन्होंने मुझे सिखाया. बगैर मतलब के उनका वह प्यार. उन्होंने मुझे अपना रास्ता खुद ही तलाशने दिया.' सचिन ने इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वाली एक फोटो भी शेयर की. इस पर बेटी सारा ने भी लव यू लिखते हुए कमेंट किया.
रोहित और पुजारा ने भी पोस्ट शेयर की
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, 'जिस वक्त से मैं पिता बना हूं, तब से मैं अपनी छोटी बेटी को सुरक्षित रखना चाहता हूं. हर तरह से उसकी सुरक्षा करना ही मेरी जिम्मेदारी भी है. वह मेरी दुनिया है, इसलिए उसके लिए हमेशा उपस्थित रहना ही मेरी प्राथमिकता भी है.' वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने पिता, पत्नी और बेटी के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हर तरह से मेरे सपोर्ट सिस्टम (पिता) रहे हैं. सभी को फादर्स-डे की शुभकामनाएं.'
दो बच्चों के पिता हैं हरभजन सिंह
एक पोस्ट हरभजन सिंह ने भी शेयर की. उन्होंने दो फोटोज को शेयर किया, एक में युवा हरभजन अपने पिता के साथ दिख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में हरभजन के दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं. भज्जी ने दोनों फोटो को एक में मर्ज करके शेयर किया. साथ ही लिखा, 'एक महान पिता का बेटा होना और उसके बाद से अब दो बच्चों का पिता होने तक का सफर शानदार रहा है. सभी पिताओं के लिए हैप्पी फादर्स-डे, आप सभी सुपर हीरो हो.'