
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान अमिताभ के सवालों की बोछारों के बीच भज्जी और इरफान दोनों ने ही कई यादगार किस्से शेयर किए. हरभजन ने बताया कि वे शुरुआत के समय में सचिन तेंदुलकर से किस तरह डर गए थे.
अमिताभ ने पूछा कि आपको किस क्रिकेटर से सबसे ज्यादा डर लगता है. इस पर हरभजन ने बिना रुके सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि सचिन से मुझे शुरुआत में काफी डर लगता था. मुझे लगता था कि कहीं गलती से मेरे मुंह से सचिन की शान के खिलाफ कुछ निकल न जाए.
भज्जी ने सचिन से जुड़ा 1998 का एक किस्सा सुनाया
हरभजन ने सचिन से जुड़ा 1998 का एक किस्सा भी सुनाया. यह वही साल था, जब हरभजन ने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. भज्जी ने कहा कि मुझे नेट प्रैक्टिस में सचिन तेंदुलकर के सामने बॉलिंग के लिए बुलाया गया था. मैंने वहां सचिन के पहली बॉल डाली, जो उन्होंने डिफेंस किया. इसके बाद सचिन ने सिर हिलाया. मैं कुछ समझ नहीं सका. दूसरी बॉल की. उस पर शॉट खेलने के बाद सचिन ने फिर सिर हिलाया.
दूसरी बार मैं सचिन के पास गया और पूछा कि पाजी आपने बुलाया क्या मुझे? उन्होंने कहा नहीं. मैंने तीसरी बॉल की, जिसे खेलने के बाद सचिन ने फिर सिर हिलाया. इस बार मैंने उनसे फिर पूछा कि क्या आपने बुलाया? इस पर उन्होंने कहा कि तुम ठीक हो न. उस घटना के कुछ समय बाद मुझे पता चला कि सचिन हर बॉल खेलने के बाद हेलमेट एडस्ट करने के लिए सिर हिलाते हैं.
41 साल के हरभजन ने अब तक संन्यास नहीं लिया
हरभजन सिंह ने मार्च 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अप्रैल 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह मैच से वनडे में डेब्यू किया. भज्जी ने अब तक 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट झटके हैं. 41 साल के हरभजन ने अब तक संन्यास नहीं लिया है.