
IND vs SA, Ravichandran Ashwin: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भी आलोचनाओं के दायरे में है.
अब भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी बात कही है. हरभजन सिंह ने मंगलवार को स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा कि भारत को वनडे क्रिकेट में आर अश्विन से आगे देखना चाहिए. साथ ही भज्जी ने भारत को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के संयोजन को वापस लाने का सुझाव दिया, जिन्हें 'कुलचा' के नाम से जाना जाता है.
गौरतलब है कि भारत ने 2019 विश्व कप के बाद से कुलदीप और चहल नियमित रूप से एक साथ नहीं खेले हैं. हरभजन सिंह का मानना है कि एक बार फिर वनडे में चहल और कुलदीप को एक साथ आजमाने में कोई बुराई नहीं है. दोनों कलाई के स्पिनरों ने एक साथ 36 एकदिवसीय मैच खेले और 2017-21 के बीच 125 विकेट चटकाए.
हरभजन ने कहा, 'मुझे लगता है कि इन दोनों (इशांत शर्मा और अश्विन) ने टीम इंडिया के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे आप टेस्ट क्रिकेट की बात करें या वनडे की. आर अश्विन के लिए मेरे दिल में सम्मान है और वह चैम्पियन बॉलर हैं. लेकिन, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत ओडीआई में एक विकल्प की तलाश करे, हो सकता है कि कोई ऐसा बॉलर हो जो गेंद को अंदर और बाहर डाल सके.'
भज्जी ने बताया, 'कुलदीप यादव जैसे प्लेयर एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. हम कुलचा संयोजन में वापस क्यों नहीं जाते, जिससे पता चलेगा वे क्या नया कर सकते हैं? उन्होंने भारत के लिए गेम जीते हैं. उनके पास वापस जाना अच्छी बात होगी. आर अश्विन और युजी चहल साउथ अफ्रीका सीरीज में खेले. उन्होंने गेंद के साथ बहुत अधिक अवसर नहीं बनाए और वे अपने दृष्टिकोण को लेकर थोड़े रक्षात्मक थे. कई मौकों पर वे एक और स्लिप लगाकर विपक्ष पर अटैक कर सकते थे.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन विकेट कैसे भी हों, अगर आप विश्व कप में किसी विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, तो आपका काम बीच के ओवरों में विकेट लेना है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप एक गेंदबाज के रूप में चांस क्रिएट करते हैं या नहीं. आपको कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज की जरूरत है. आप वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक और एक्स फैक्टर भी ला सकते हैं.'
मिडिल ओवर्स में विकेट लेना अहम
भज्जी ने आगे कहा, 'जब कुलचा एक साथ खेले, तो वे बीच के ओवरों में टीम के लिए शानदार थे. जब भी वे एक साथ खेले, उन्होंने विकेट लिए और भारत के लिए मैच जीते. मुझे नहीं पता कि वे अलग क्यों हुए और उन्हें मौका क्यों नहीं दिया गया. यदि आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आप काफी मैच जीतने जा रहे हैं. नई गेंद से विकेट लेना भी महत्वपूर्ण है, जो हम साउथ अफ्रीका सीरीज में पर्याप्त रूप से नहीं कर पाए.