Advertisement

Hardik Pandya: कप्तानी के डेब्यू में ही हार्दिक पंड्या का कमाल, जो धोनी-कोहली नहीं कर पाए वो कर दिया

हार्दिक पंड्या ने पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली है. आयरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है. हार्दिक ने पहले ही मैच में एक रिकॉर्ड बनाया है.

Hardik Pandya (Photo: Twitter) Hardik Pandya (Photo: Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या का कप्तानी डेब्यू
  • बतौर कप्तान पहले ही ओवर में लिया विकेट

आयरलैंड के खिलाफ रविवार (26 जून) को खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से बाधित रहा. टीम इंडिया के लिए यह मैच खास था, क्योंकि हार्दिक पंड्या पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे. हार्दिक ने इस मौके पर कमाल ही कर दिया. 

पहले उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू में टॉस जीता और उसके बाद बॉलिंग में एक गजब का रिकॉर्ड बनाया. हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लिया. वह टी-20 क्रिकेट में कोई भी विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.  

टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या नौवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले जितने भी कप्तानों ने टीम की कमान संभाली है, वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 2 ओवर डाले, जिसमें 26 रन देकर एक विकेट लिया. 

टी-20 क्रिकेट में भारत के कप्तानों की लिस्ट
1.
    वीरेंद्र सहवाग 
2.    एमएस धोनी
3.    सुरेश रैना
4.    अजिंक्य रहाणे
5.    विराट कोहली
6.    रोहित शर्मा
7.    शिखर धवन
8.    ऋषभ पंत
9.    हार्दिक पंड्या

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या ने अपने कप्तानी डेब्यू में ही कमाल किया. हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया. इसी का इनाम उन्हें मिला और सीनियर्स प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में आयरलैंड सीरीज़ के लिए कमान उन्हें सौंप दी गई. 

Advertisement

टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिली. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड द्वारा दिए लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया था, टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.

पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement