
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ सीरीज़ पर कब्जा भी कर लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहली बार टीम की कमान संभाली और सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया. लेकिन इस बीच दूसरे टी-20 से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दावा किया जा रहा है कि जब टीम इंडिया की फील्डिंग चल रही थी, उस वक्त कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुस्से में आकर ईशान किशन और हर्षल पटेल को गाली दी. ऐसा तब हुआ जब दोनों की सलाह पर टीम इंडिया के दो रिव्यू बर्बाद हो गए, इसी से हार्दिक पंड्या खफा हो गए थे.
आयरलैंड की पारी के 11वें ओवर में जब हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने स्लो बॉल डाली जो पैड पर लगकर गई और सीधा ईशान किशन के पास पहुंची. हर्षल-ईशान की सलाह पर यहां कप्तान हार्दिक पंड्या ने रिव्यू लिया, लेकिन ये गलत साबित हुआ.
यहां क्लिक कर वायरल वीडियो को देखें
इसी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिप्ले के दौरान गाली की आवाज़ सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये गाली हार्दिक पंड्या ने दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.
बता दें कि इससे पहले भी हार्दिक पंड्या के इस तरह के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. आईपीएल के दौरान भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को गाली दी थी. इसको लेकर हार्दिक पंड्या की काफी आलोचना की गई थी.