
Gujarat Titans (GT) vs Mumbai Indians (MI), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला शनिवार (29 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस सीजन में मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है. टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं. लगातार दो हार से फैन्स का दिल भी टूट गए है. मगर गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान पंड्या ने एक बड़ी गलती की थी, जिसके चलते अब एक बड़ी सजा मिली है.
कप्तान पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
गुजरात के खिलाफ मैच में मुंबई टीम ने निर्धारित समय में अपने 20 ओवर पूरे नहीं किए थे. ऐसे में स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. टाइटन्स के खिलाफ मैच में, मुंबई के कप्तान को धीमी ओवर गति के लिए दंडित किया गया. इसका नतीजा ये भी रहा था कि उन्हें आखिरी ओवर एक फील्डर कम के साथ खेलना पड़ा.
बता दें कि पिछले सीजन यानी IPL 2024 में पंड्या को स्लो ओवर रेट के लिए 3 बार सजा मिली थी. हार्दिक से ये गलती लीग स्टेज के आखिरी मैच में हुई थी. ऐसे में उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था. जिसे उन्होंने नए सीजन के पहले मैच में पूरा किया. पंड्या बैन के कारण इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे.
बीसीसीआई ने बदले आईपीएल के नियम
मगर अब BCCI ने IPL के लिए स्लो ओवर रेट समेत कुछ नियमों में बदलाव किए है. अब कप्तानों को स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच में बैन की सजा नहीं मिलेगी. इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट अंक मिलेंगे.
बता दें कि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के 197 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है. जबकि गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही. मुंबई ने इस सीजन में अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें 4 विकेट से हार मिली थी.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.