Advertisement

IPL 2022, Ahmedabad Team: Hardik Pandya बन सकते हैं अहमदाबाद के कप्तान, ये तीन खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन रही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम बनाना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस नई टीम के कप्तान बन सकते हैं.

Hardik Pandya (File) Hardik Pandya (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • आईपीएल में पहली बार शामिल होगी अहमदाबाद
  • बुरी फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं हार्दिक

IPL 2022, Ahmedabad Team: खराब फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम अहमदाबाद के कप्तान बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने के बाद अहमदाबाद ने अपनी टीम को तैयार करना शुरू कर दिया है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद की टीम हार्दिक पंड्या, राशिद खान और ईशान किशन को अपने साथ जोड़ सकती है. इनमें हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है, पहले माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर अहमदाबाद के कप्तान बन सकते हैं. 

Advertisement

आईपीएल के वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को आशय पत्र मिल गया है. हालांकि वे पिछले कुछ समय से अपनी तैयारी कर रहे थे क्योंकि यह बड़ी प्रक्रिया है. जहां तक हम जानते हैं, हार्दिक को फ्रेंचाइजी के कप्तान पर चुना गया है.’

हार्दिक पंड्या इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, आईपीएल 2021 और टी-20 वर्ल्डकप में खराब फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से हार्दिक पंड्या पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में अब वह अपनी फिटनेस पर काम करने में जुटे हुए हैं, किसी घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. 

इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या और ईशान किशन को रिलीज़ कर दिया था. जबकि राशिद खान अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद से अलग हो गए हैं. यही कारण है कि अब तीनों ही एक नया रास्ता अपना रहे हैं.

Advertisement

नई टीमों को बताने हैं तीन खिलाड़ियों के नाम

इस बार आईपीएल में जुड़ी दोनों नई टीम यानी अहमदाबाद, लखनऊ को मेगा ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ी अपने साथ जोड़ने का मौका मिलेगा. अभी अहमदाबाद टीम के तीन खिलाड़ियों के संभावित नाम सामने आए हैं. 

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा अहमदाबाद टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़ सकते हैं. अहमदाबाद की टीम ने विक्रम सोलंकी को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है. जबकि टीम इंडिया को 2011 का वर्ल्डकप जिताने वाले गैरी कर्स्टन टीम के मेंटर बनेंगे. 

बता दें कि सीवीसी ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की टीम को खरीदा था. सीवीसी ग्रुप को लेकर कई आपत्तियां सामने आई थीं, ऐसे में बीसीसीआई ने एक जांच कमेटी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अहमदाबाद को मंजूरी मिली है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement