
Hardik Pandya Suryakumar Yadav: साल 2022 को जाने और 2023 को आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं. मगर उससे पहले ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नए साल का एक शानदार तोहफा मिला है. नए साल के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए दोनों प्लेयर्स का प्रमोशन हुआ है.
दरअसल, हार्दिक पंड्या को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि इसी सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अब यह दोनों ही प्लेयर अपनी एक अलग और नई भूमिका में नजर आने वाले हैं.
हार्दिक को दोनों फॉर्मेट में अहम जिम्मेदारी
जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी संभालते नजर आएंगे. जबकि इस फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या को उप-कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में यह श्रीलंका सीरीज पंड्या के लिए काफी अहम हो जाती है, क्योंकि दोनों ही फॉर्मेट में उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. वनडे टीम में सूर्यकुमार को भी बतौर प्लेयर चुना गया है.
हार्दिक पंड्या का टी20 इंटरनेशनल में जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. उन्होंने अब तक बतौर कप्तान 5 मैच में टीम की कप्तानी की है और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मैच में टीम ने टाई होने के बाद जीता है. वे वनडे में अब तक बतौर कप्तान नहीं उतरे हैं, लेकिन उप-कप्तानी का मतलब है कि आने वाले समय में उन्हें वनडे टीम की कमान भी दी जा सकती है.
भविष्य में वनडे कप्तान भी हो सकते हैं हार्दिक
बता दें कि अब तक हार्दिक पंड्या ने पांच टी20 मैचों में कप्तानी की है. इसमें 4 जीते और एक टाई रहा था. इस दौरान हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज को सीरीज में हराया है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में ही आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स को भी 2022 सीजन में चैम्पियन बनाया है.
इस ऑलराउंडर ने अब तक वनडे या टेस्ट में कप्तानी नहीं की है. मगर श्रीलंका सीरीज में हार्दिक को उप-कप्तान बनाया जाना, कहीं ना कहीं ये संकेत देता है कि आने वाले टाइम में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा-
• पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
• दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
• तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
• पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
• दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
• तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम