
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या काफी सुर्खियों में हैं. हार्दिक ने रविवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में फिनिशिंग रोल निभाया था. हार्दिक ने आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर चौका जड़कर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.
हार्दिक अपने सास-ससुर से मिले
अब हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में हार्दिक अपनी सास-ससुर से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, वीडियो और फोन कॉल के बाद: व्यक्तिगत रूप से मिला, पहली बार नेट्स (नताशा) की फैमिली से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ऐसे मोमेंट्स के लिए आभारी हूं.'
वीडियो में हार्दिक की सास रेडमिला स्टेनकोविक कहती हैं, मैं जानती थी कि वह जरूर आएगा. मैं काफी खुश हूं. मुझे हार्दिक को देख लेने दो.' हार्दिक अपनी सास से मजाक में कहते हैं कि उनके पति बिना शर्ट पहले बैठे हुए हैं. इसपर हार्दिक की सास ने कहा कि उन्होंने अबतक तो शर्ट पहना हुआ था. इसके बाद हार्दिक अपने ससुर गोरान स्टेनकोविक से भी मुलाकात करते है. हार्दिक अपने ससुर से शर्ट को लेकर सवाल पूछते हैं.
नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड मूवी सत्याग्रह से की थी. बाद में उन्हें असली पहचान बॉलीवुड सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने 'डीजे वाले बाबू...' से मिली. इस गाने में नताशा स्टेनकोविक ने धांसू परफॉर्मेंस दिया. नताशा बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुकी हैं.
2020 में हुई थी दोनों की सगाई
नताशा को काफी मुकाबलों के दौरान हार्दिक एवं उनकी टीम का हौसला अफजाई करते देखा जा चुका है. नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करने से . नताशा और हार्दिक ने 2020 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की थी. फिर नताशा ने जुलाई 2020 में बेटे को जन्म दिया था. हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा था.
शानदार प्रदर्शन कर रहे हार्दिक
हार्दिक पंड्या की बात करें तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह खराब फॉर्म एवं फिटनेस समस्याओं के चलते लगभग 5 महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे. इसके बाद आईपीएल 2022 के जरिए हार्दिक ने खुद को साबित किया और गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में चैम्पियन भी बनाया. बाद में शानदार फॉर्म के चलते उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई. वापसी के बाद से हार्दिक लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं.