
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ की है. हार्दिक पंड्या ने लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी की है और अब वह पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे हैं. इसी से गदगद सुनील गावस्कर का कहना है कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
सुनील गावस्कर ने हार्दिक को लेकर कहा कि वह एक गेम चेंजर हैं, ना सिर्फ वर्ल्ड कप बल्कि हर एक गेम में ये नज़र आने वाला है. सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं हार्दिक पंड्या को नई बॉल के साथ भी देखना चाहता हूं, वो बतौर पहली चेंज या दूसरी चेंज भी बॉलिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.
बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या के रोल को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि नंबर-5 के लिए वह बिल्कुल फिट हैं, जो आखिर में आकर गेम को बदल सकते हैं.
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से बाहर थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में वापसी की थी और अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को विजेता बनाया था.
इसी के बाद हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी हुई. दिल्ली में हुए पहले टी-20 मैच में भी हार्दिक पंड्या ने तूफानी बैटिंग की थी और सिर्फ 16 बॉल में 31 रन बना दिए थे. हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है, साथ ही एक फिनिशर की तलाश भी खत्म हुई है.
क्योंकि हार्दिक पंड्या अब बॉलिंग भी कर पा रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया के पास एक अतिरिक्त बॉलर का भी ऑप्शन बन जाता है. यही कारण है कि हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी से सभी एक्सपर्ट खुश हैं.