Advertisement

गॉल में पंड्या का धमाका, डेब्यू टेस्ट में बनाया खास रिकॉर्ड

गॉल टेस्ट में टीम इंडिया की युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी वाली फॉर्म जारी रखी. पंड्या के हालिया फॉर्म को नजर में रखते हुए उन्हें पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका दिया गया, जिसे उन्होंने भुनाते हुए इतिहास भी रच दिया.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
केशवानंद धर दुबे
  • (गॉल) श्रीलंका,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे गॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है. टेस्ट मैच के पहले दिन शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने कई रिकॉर्ड बनाए थे, जिसके बाद दूसरे दिन अब इस लिस्ट में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हार्दिक पंड्या का भी नाम जुड़ गया है.

गॉल टेस्ट में टीम इंडिया की युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी वाली फॉर्म जारी रखी. पंड्या के हालिया फॉर्म को नजर में रखते हुए उन्हें पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका दिया गया, जिसे उन्होंने भुनाते हुए इतिहास भी रच दिया.

Advertisement

पंड्या ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन 49 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से जोरदार पचासा जड़ दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.04 का रहा. इसके साथ ही पंड्या अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 3 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

हार्दिक पांड्या हालांकि इस मैच में एक रिकॉर्ड बनाने से जरा सा चूक गए. ये रिकॉर्ड था डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का. हार्दिक ने 48वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया मगर उनसे पहले 1934 में युवराज ऑफ पटियाला ने इंग्लैंड के खिलाफ 1934 में महज 42 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement