
Hardik Pandya T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अपने बल्ले की धार दिखाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. सूर्या से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला.
मगर इसके बाद पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या ने टीम की पारी को संभाला. उन्होंने सबसे पहले विराट कोहली के साथ 40 बॉल पर 61 रनों की पार्टनरशिप की. फिर जब कोहली 50 रन बनाकर आउट हुए, तो हार्दिक ने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया.
हार्दिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा रहा
हार्दिक ने अकेले के दम पर ही टीम इंडिया की नैया पार लगाई. हार्दिक पारी की आखिरी बॉल पर आउट हुए. हार्दिक ने इस मैच में 33 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. हार्दिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा 190.91 का रहा.
हार्दिक के अलावा मैच में विराट कोहली ने भी 40 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने अपनी पारी में एक छक्का और 4 चौके लगाए. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 125 का रहा. यह फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात रही.
टीम इंडिया ने बनाया 168 रनों का बड़ा स्कोर
इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. शुरुआत खराब रही थी, मगर हार्दिक और कोहली की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
सेमीफाइनल मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन.