Advertisement

Hardik Pandya Brian Lara: पंड्या परिवार के फेवरेट हैं ये लीजेंड, हार्दिक ने मौका मिलते ही लंच पर मुलाकात की

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, गेंदबाज कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन के साथ 26 जुलाई को त्रिनिदाद पहुंचे हैं...

Hardik Pandya and Brian Lara (Instagram) Hardik Pandya and Brian Lara (Instagram)
aajtak.in
  • त्रिनिदाद,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • इंडिया-विंडीज के बीच 5 मैचोंं की टी20 सीरीज
  • सीरीज का पहला मैच आज त्रिनिदाद में होगा

Hardik Pandya Brian Lara: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. हार्दिक को विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुना गया है. इस सीरीज का पहला मैच आज (29 जुलाई) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

मगर इस मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के ही एक लीजेंड के साथ मुलाकात की और उनके साथ लंच भी किया. यह लीजेंड ब्रायन लारा हैं. हार्दिक पंड्या ने लारा के साथ वाली अपनी एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की और लंच के बारे में फैन्स को बताया.

Advertisement

पंड्या परिवार के फेवरेट हैं ब्रायन लारा

हार्दिक ने जो फोटो शेयर की है, वह उनके ही रूम की लग रही है. फोटो में हार्दिक बनियान पहने नजर आए, जबकि ब्रायन लारा ने टी शर्ट और कैप भी पहनी हुई है. हार्दिक ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- लंच के लिए इन लीजेंड (ब्रायन लारा) से मुलाकात की. लारा हमेशा से ही पंड्या परिवार फेवरेट रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे से वेस्टइंडीज पहुंचे पंड्या

बता दें कि हार्दिक पांड्या भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, गेंदबाज कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्नन अश्विन के साथ 26 जुलाई को त्रिनिदाद पहुंचे हैं. हाल ही में पंड्या ने इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

वनडे सीरीज के बाद ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे थे लारा

Advertisement

हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज के बाद भी ब्रायन लारा भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे, जहां वनडे सीरीज में धवन ने खुद उनका स्वागत किया और गले लगाया था. लारा ने सीरीज के दौरान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से भी मुलाकात की थी.

टी20 सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर. 

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement