Advertisement

Team India Captains 2022: रोहित शर्मा-केएल राहुल बाहर तो श्रीलंका सीरीज में फिर नया कप्तान? 2022 में ये 5 खिलाड़ी संभालते दिखे कमान

भारतीय टीम को अगले साल यानी 2023 में अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है. इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम नए कप्तान के साथ उतर सकती है. इस साल यानी 2022 में सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में टीम इंडिया के 5 अलग-अलग कप्तान रहे थे.

Hardik Pandya and Rohit Sharma (@BCCI) Hardik Pandya and Rohit Sharma (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Team India Captain 2022: भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा के साथ साल 2022 का सफर भी खत्म हो गया है. अब नए साल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ आगाज करना होगा. इस सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा के बाहर रहने की संभावना ज्यादा है. जबकि केएल राहुल का भी सीरीज में चुना जाना तय नहीं है. ऐसे में श्रीलंका सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हो सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का आगाज 3 जनवरी को टी20 मुकाबले से होगा.

बता दें कि 2022 में भारतीय टीम ने अपना आगाज टेस्ट मैच से किया था, जिसमें केएल राहुल ने कप्तानी की थी. तब भी रेग्युलर कप्तान विराट कोहली निजी कारणों से साल के पहले मैच में नहीं खेले थे. यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था. हालांकि सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली ने वापसी की थी और उस मैच के बाद कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.

2022 में सीमित ओवर्स में 5 कप्तान रहे

2022 में सीमित ओवर्स (वनडे-टी20) की सीरीज में भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी की थी. 2022 में पहला वनडे मैच अफ्रीका के खिलाफ ही खेला गया था. इसके बाद पूरे साल सीमित ओवर्स की सीरीज में भारतीय टीम के लिए 5 अलग-अलग खिलाड़ियों कप्तानी संभाली.

Advertisement

2022 में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने दोनों फॉर्मेट वनडे और टी20 में कप्तानी की थी. जबकि शिखर धवन ने वनडे में कमान संभाली. इनके अलावा हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की. इस तरह साल 2022 में कुल 5 कप्तान रहे.

2022 में भारतीय वनडे कप्तान

केएल राहुल -  7 मैच  - 4 जीते  - 3 हारे
रोहित शर्मा  -  8 मैच  - 5 जीते  - 3 हारे
शिखर धवन  -  9 मैच  - 5 जीते  - 2 हारे  - 2 बेनतीजा

2022 में भारतीय टी20 कप्तान

रोहित शर्मा  -  29 मैच  - 21 जीते  - 8 हारे
ऋषभ पंत  -  5 मैच  - 2 जीते  - 2 हारे - 1 बेनतीजा
हार्दिक पंड्या  -  5 मैच  - 4 जीते  - 1 टाई
केएल राहुल  -  1 मैच  - 1 जीते  - 0 हारे

केएल राहुल शादी के कारण आराम ले रहे!

दरअसल, भारतीय रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. ऐसे में वह श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैं. जबकि केएल राहुल का फॉर्म बेहद खराब है. साथ ही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राहुल इसी महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं. यही कारण है कि वह श्रीलंका सीरीज से आराम ले रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement