Advertisement

पंड्या न तो बल्ले से चल रहे, न विकेट ले रहे, इस दिग्गज ने उठाए सवाल

लॉर्ड्स टेस्ट से पूर्व पंड्या लगातार चार टेस्ट में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे जिसकी शुरुआत जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ हुई थी.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि हार्दिक पंड्या अब तक वैसा ऑलराउंडर नहीं बना पाया है जैसा भारत चाहता है क्योंकि वह गेंदबाज के रूप में प्रभावहीन है और बल्ले से पर्याप्त रन नहीं बना रहा.

क्रिकइंफो के मुताबिक होल्डिंग ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में सही संतुलन नहीं है. संभवत: वे पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में खिला रहे हैं जिससे कि गेंदबाजी में मदद हो सके. जब वह गेंदबाजी करता है तो इतना प्रभावी नहीं है जितना होना चाहिए.’

Advertisement

PAK जा रहे क्रिकेटरों से बोले थे अटल- खेल ही नहीं दिल भी जीत कर आना

उन्होंने कहा, ‘अगर वह अच्छा बल्लेबाज था, अगर वह जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करता वहां 60-70 रन बना रहा होता, नियमित शतक नहीं भी बनाता, दो या तीन विकेट हासिल करता तो शानदार रहता.’

होल्डिंग ने कहा, ‘इससे खुशी होती. लेकिन वह इतने रन नहीं बना रहा कि टेस्ट मैच में एक या दो विकेट ही हासिल कर पाए. यह काम नहीं करने वाला.’

पंड्या ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम दिए जाने के अलावा सिर्फ वही कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट एकादश के नियमित सदस्य हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से शोक में डूबा खेल जगत

लॉर्ड्स टेस्ट से पूर्व पंड्या लगातार चार टेस्ट में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे, जिसकी शुरुआत जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ हुई थी.

Advertisement

होल्डिंग ने कहा कि पंड्या के पास काफी टैलेंट नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह गेंद से काफी कुछ करता है. उसके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है. उसके पास नियंत्रण नहीं है, जिससे कि बल्लेबाज को लगातार दबाव में डाला जा सके. हां वह कुछ अच्छी गेंद फेंकता है, लेकिन बल्लेबाज को लगातार दबाव में डालने के लिए नियंत्रण की जरूरत होती है और उसके पास यह नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement