
Hardik Pandya, India vs Pakistan, World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है. टीम ने शुरुआती तीनों मुकाबले जीत लिए हैं. तीसरा मैच शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले को भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत लिया.
इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उनका एक वाकया काफी वायरल हुआ, जिसमें वो बॉल को हाथ में लेकर कुछ मंत्र जैसा पढ़ते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो फूंक मारते हैं और अगली ही बॉल पर विकेट हासिल कर लेते हैं.
अहमदाबाद वनडे मैच का हाल
पाकिस्तानी टीम: 191 (42.5)
भारतीय टीम: 192/3 (30.3)
हार्दिक पंड्या ने खुद को गाली दी थी
पंड्या का जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो फैन्स को मन में यह जानने की उत्सुकता हुई कि आखिर पंड्या ने यह क्या किया था? अब इस ऑलराउंडर ने खुद ही खुलासा कर दिया है. मैच के बाद पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर और इरफान पठान से बात करते हुए पंड्या ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने खुद को गाली दी थी.
दरअसल, पाकिस्तान की पारी का 13वां ओवर तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या ने ही किया था. इसकी तीसरी बॉल डालने से पहले हार्दिक अपने दोनों हाथ में बॉल लेकर कुछ बोलते नजर आए. कुछ बोलने के बाद पंड्या ने फूंक मारी और तीसरी बॉल डाल दी. स्ट्राइक पर इमाम उल हक थे, जो उस बॉल पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए. इमाम ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए.
'मैं खुद को मोटिवेट कर रहा था'
मैच के बाद खुलासा करते हुए हार्दिक ने उस वाकये पर कहा, 'वो मैंने बड़ी सरल तरीके से अपने से बात की थी. बेसिकली खुद को गाली दी (हंसते हुए). मैं खुद को मोटिवेट कर रहा था कि थोड़ी जगह पर गेंद करो. कुछ अलग करने मत जाओ.'
हार्दिक ने गेम प्लानिंग पर कहा, 'मेरे हिसाब से मैंने और सिराज ने बात की थी कि एक जैसी विकेट पर गेंदबाजी करेंगे तो ज्यादा कुछ ट्राई नहीं करेंगे. जैसे पिछले मुकाबलों में बुमराह ने की है.'
मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ.