
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ 181 रन बनाए थे, जिसे वेस्टइंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
हार्दिक पंड्या ने की इस मैच में भारत की कप्तानी
इस दूसरे वनडे मुकाबले से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था. रोहित की अनुपस्थिति में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली. हार के बाद कप्तान हार्दिक काफी निराश नजर आए. उन्होंने इस हार के लिए खराब बल्लेबाजी को दोष दिया.
हार्दिक पंडया ने कहा, 'हमने उस तरीके की बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें करनी चाहिए थी. पहली पारी की तुलना में विकेट काफी बेहतर हो गया. निराशा हुई, लेकिन बहुत कुछ सीखने को मिला. जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों खासकर ईशान किशन ने बैटिंग की, यह भारत के लिए काफी मायने रखता है. शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से टीम की वापसी कराई. होप और कार्टी ने अच्छी बल्लेबाजी कर जीत हासिल की.'
मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं: हार्दिक
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 'मुझे अधिक ओवर फेंकने होंगे और विश्व कप के लिए अपना वर्कलोड बढ़ाना होगा. मैं इस समय खरगोश नहीं, बल्कि कछुआ हूं. उम्मीद है कि विश्व कप आते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. अगला मुकबला (तीसरा वनडे) दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी रोमांचक होगा.'
रोहित-विराट दूसरे वनडे से क्यों रहे बाहर? कप्तान हार्दिक ने बताई वजह
मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम 40.5 ओवरों में ही 181 रनों पर सिमट गई. हालांकि एक समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 90 रन था, लेकिन उसके बाद टीम का मोमेंटम गड़बड़ा गया. भारत की ओर से ईशान किशन (55), शुभमन गिल (34), सूर्यकुमार यादव (24), शार्दुल ठाकुर (16) और रवींद्र जडेजा (10) ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं अल्जारी जोसेफ को दो, जबकि यानिक कारिया और जेडन सील्स को एक-एक विकेट मिला.
शाई होप ने खेली कप्तानी पारी
जवाब में वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप की शानदार पारी के दम पर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. होप ने 80 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल थे. वहीं कीसी कार्टी ने चार चौकों की मदद से 65 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. कार्टी और होप के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस हार के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 9 जीत का सिलसिला समाप्त हो गया.