
Hardik Pandya, IND vs PAK in Asia Cup: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. पंडया के हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया.
यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हार्दिक पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद बैटिंग में 17 बॉल पर नाबाद 33 रन बनाते हुए जीत दिलाई. पंड्या ने आखिर में छक्का मारकर मैच जिताया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
4 साल पहले इसी मैदान पर उठ भी नहीं पा रहे थे पंड्या
मैच जिताकर पंड्या हीरो बन गए हैं, लेकिन आज से चार साल पहले एक समय था, जब इसी मैदान पर पंड्या को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था. यह मैच भी एशिया कप के तहत ही 19 सितंबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. तब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी. तब पारी का 18वां और अपना 5वां ओवर लेकर आए हार्दिक बुरी तरह चोटिल हो गए थे.
ओवर की पांचवीं बॉल डालने के बाद हार्दिक जमीन पर दर्द से कराहते हुए गिर पड़े थे. उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. तब हार्दिक को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था. उस वक्त स्ट्रेचर पर भी पंड्या आंखें नहीं खोल रहे थे. तब ऐसा लगा कि पंड्या का करियर शायद खत्म हो जाएगा. मगर उन्होंने चोट से वापसी की और अब इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ ही मैच जिताकर हीरो बन गए हैं.
...तब पाकिस्तान को 29 ओवर में ही 8 विकेट से हराया था
2018 के एशिया कप में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 162 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इसके बाद सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भारत ने 29 ओवरों में ही 8 विकेट से हरा दिया था. मैच में पंड्या ने 4.5 ओवरों में 24 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं मिला था. तब पंड्या की बैटिंग नहीं आई थी.
हार्दिक-जडेजा के दम पर पाकिस्तान को हराया
अब हार्दिक ने अपने दम पर नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को मैच में हराया है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 147 रनों पर ही ढेर हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अच्छी पारी खेली और 43 रन बनाए. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. आवेश खान को एक सफलता मिली.
148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यह मैच इतना आसान नहीं रहा, क्योंकि भारत का टॉप ऑर्डर यहां पर फैल नजर आया. उप-कप्तान केएल राहुल पहली बॉल पर ही आउट हो गए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन ही बना पाए. विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए. भारत के शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 53 के स्कोर पर गिर गए थे. मगर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने बड़ी पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को जीत की पटरी पर डाला. जडेजा ने 35 और पंड्या ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली.
पंड्या ने वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की
हार्दिक पंड्या ने इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. यह वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा. वर्ल्ड का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. पंड्या ने इसी साल आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन में खिताब भी जिताया है. पंड्या टीम के कप्तान हैं.