
एशिया कप में भारत को बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग से मुकाबला करना है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया. हार्दिक को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है, वह आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं.
आईसीसी द्वारा बुधवार को नई टी-20 रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में दमदार प्रदर्शन ने हार्दिक पंड्या को आठ पायदान का फायदा पहुंचाया है. यह हार्दिक पंड्या के करियर की सबसे बेस्ट टी-20 रैंकिंग है.
हार्दिक पंड्या की रेटिंग्स 167 हो गई है, वह टी-20 ऑलराउंडर्स की टॉप-10 की लिस्ट में इकलौते हिन्दुस्तानी प्लेयर्स हैं. हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके थे, साथ ही उन्होंने 33 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी.
टी-20 रैंकिंग में और कौन?
अगर टी-20 की अन्य रैंकिंग देखें तो बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सूर्यकुमार यादव शामिल हैं, जो नंबर-3 पर हैं. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं बॉलर्स की लिस्ट में भारत के भुवनेश्वर कुमार 661 रेटिंग्स के साथ 8वें नंबर पर हैं.
अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर है, जबकि भारत नंबर 2 पर है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह टॉप 5 में भी नहीं है और छठे स्थान पर बरकरार है.
मैच विनर बनकर उभरे हार्दिक पंड्या
टी-20 वर्ल्डकप 2021 में हार्दिक पंड्या खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हुए थे, उसके बाद वह लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे लेकिन अब वह टीम के मैच विनर बन गए हैं. आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की और टीम को चैम्पियन बना दिया.
उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई और लगातार कई मैच में वह सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए. ऐसे में अब एशिया कप के बाद टीम इंडिया की नज़र टी-20 वर्ल्डकप पर टिकी हैं, जिसमें हार्दिक पंड्या सबसे बड़े गेमचेंजर बन सकते हैं.